कुरान पर हाथ रख कर चीटिंग, मारा, पैसे लूटे, ज़िंदगी खराब कर दी… राखी सावंत का शौहर आदिल दुर्रानी मुंबई पुलिस की हिरासत में

राखी सावंत का शौहर आदिल दुर्रानी हिरासत में, बेगम से है मारपीट करने, पैसा लूटने का आरोप (फोटो क्रेडिट: अमर उजाला )

राखी सावंत (Rakhi Sawant) के शौहर आदिल दुर्रानी को मंगलवार (7 फरवरी 2023) को हिरासत में ले लिया गया है। राखी सावंत ने अपने शौहर पर पैसा लूटने, मारपीट करने को लेकर मुंबई के ओशीवारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसी के सिलसिले में आदिल दुर्रानी को हिरासत में लिया गया है। राखी ने बकायदा इस संबंध में ओडियो क्लिप जारी करके मीडिया को इसकी जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही उनकी की माँ का ब्रेन कैंसर की वजह से निधन हो गया था।

ऑडियो में वह कहती हैं, ”अभी आदिल खान दुर्रानी मुझे मेरे घर पर मिलने आया था। वह गिरफ्तार हो चुका है, क्योंकि मैंने उनपर एफआईआर किया हुआ है। अभी-अभी ओशिवारा पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है। मैं भी ओशिवारा पुलिस स्टेशन पहुँच रही हूँ। यह कोई नाटक नहीं है। मेरी जिंदगी खराब की है इसने। मुझे मारा है। मेरा पैसा लूटा है। कुरान पर हाथ रखकर भी इसने मेरे साथ चीटिंग की है। मैं मीडिया से गुहार लगाती हूँ कि सच्चाई का साथ दो। सारे सबूत मैंने मीडिया को दिए हैं।”

उल्लेखनीय है कि यह घटनाक्रम तब हो रहा है जब एक दिन पहले ही राखी अपने शौहर दुर्रानी को अपने हाथों से खाना खिलते स्पॉट हुई थी। बहरहाल, राखी अगले वीडियो में पुलिस स्टेशन के बाहर खड़ी दिखती हैं और वहाँ मीडिया से कहती हैं, “मुझसे आदिल कहता है कि उसे मुझसे मिलना है। फिर मैंने मिलने का कारण पूछा। मैंने मिलने से इनकार कर दिया। सोमवार (6 फरवरी, 2023 रात भी आपने पैच-अप की गलत खबर चलाई थी। हाथों से खाने खिलने से पैच अप नहीं होता। इससे मेरी माँ वापस नहीं आएँगी।”

इस मामल को लेकर डीसीपी जोन 9 अनिल पारस्कर ने अपने बयान में कहा, “हमने राखी सावंत की शिकायत पर आदिल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आदिल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। हम मामले की जाँच कर रहे हैं आदिल दुर्रानी को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया है।” उल्लेखनीय है की बीते कई दिनों से आदिल और राखी की खबरें सुर्खियाँ बटोर रही है। एक दिन दोनों के बीच पैच-अप की खबर आती है और अगले ही दिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो जाता है। अब मामला आदिल की हिरासत तक पहुँच चुका है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया