भारत का अपमान करने वाले कॉमेडियन को प्रियंका चोपड़ा का साथ, कहा – बहादुर और प्रेरणादायक

कॉमेडियन वीर दास और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा

कुछ दिन पहले अंतरराष्ट्रीय मंच का इस्तेमाल करके विदेशियों के सामने भारत का अपमान करने वाले कॉमेडियन वीर दास को बॉलीवुड-हॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने बहादुर और प्रेरणादायक बताया है। उन्होंने अपने अकॉउंट पर वीर दास के शो से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए वीर दास की तारीफ की।

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, “क्या दिन है! अपने कमाल के दोस्तों के साथ एक कमाल के दोस्त को वो करते हुए देखना, जो वह सबसे बेहतर करता है। वीर दास तुम बहुत बहादुर और प्रेरणादायक हो। तुमने मुझे हँसा-हँसा कर मेरी आँखों में आँसू ला दिए। हमें इस शो का हिस्सा बनाने के लिए थैंक्स।”

बता दें कि वीर दास वही विवादित कॉमेडियन है जिसने पिछले साल 16 नवंबर को अमेरिका के जॉन एफ केनेडी सेंटर में 7 मिनट तक भारत विरोधी प्रोपगेंडा को जमकर हवा दी थी। अपने वन लाइनर्स की मदद से उसने भारत को, भारत की राजनीति को, स्थानीय मुद्दों को, पीएम मोदी को खूब कोसा था और हर प्रोपगेंडाबाज की तरह उसने भारत में नारी को पूजने की जो परंपरा है उसे रेप से जोड़ा था।

इसके अलावा मंच पर खड़ा होकर वीर दास ने कहा था, “मैं उस भारत से आता हूँ जहाँ महिला को सुबह पूजा जाता है और रात में गैंगरेप होता।” वीर दास की वन लाइनर्स में अजीब बात ये थी कि उसने अमेरिका में खड़े होकर भारत में हो रहे रेपों के बारे में बात की थी, लेकिन ये भूल गया था कि अमेरिका रेप मामलों में कई देशों से बहुत आगे है। वीर दास ने अपनी कॉमेडी के जरिए हिंदुओं को असहिष्णु दिखाते हुए भगवा रंग का भी मखौल उड़ाया था। साथ ही साथ भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर क्रिकेट पर भी तंज कसा था। इसके बाद वैश्विक स्तर पर पीएम केयर फंड पर वीर दास ने सवाल उठाए थे और स्थानीय मुद्दों को भी उठाने से वीर दास ने गुरेज नहीं किया था।

केनेडी सेंटर में भारत विरोधी बयानों के बाद वीर दास के ख़िलाफ़ भारत में कई जगह शिकायतें भी हुई थी। हिंदू आईटी सेल के संस्थापक अक्षित सिंह ने वीर दास के विरुद्ध ऑनलाइन एफआईआर करवाई थी। वहीं वकील आशुतोष जे दुबे ने भी मुंबई पुलिस में कॉमेडियन के विरुद्ध शिकायत करवाई थी। कॉमेडियन के ऊपर भारत की छवि धूमिल करने के आरोप में वकील आशुतोष जे दुबे ने शिकायत दी थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया