आमिर खान से बेहतर एक्टिंग ‘वेटर’ की: कई सुपर हिट फिल्म देने वाले डायरेक्टर को देनी पड़ी सफाई

आमिर खान (फाइल फोटो)

बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने ‘वेटर’ कहने पर एक्टर आमिर खान और उनके बीच उभरे मतभेद को लेकर स्पष्टीकरण दिया है। फिल्म निर्माता ने एक इंटरव्यू के दौरान 1995 की सुपरहिट फिल्म रंगीला के बाद उनके और आमिर खान के बीच उपजे विवाद को महज एक गलतफहमी करार दिया।

राम गोपाल वर्मा ने कहा कि गलतफहमी के कारण ही उन्हें कोट करते हुए एक समाचार पत्र ने लिखा था कि एक वेटर भी आमिर खान से कहीं अधिक बेहतर परफॉर्मेंस दे सकता है।

वर्मा ने बताया कि उस दौरान मोबाइल फोन नहीं थे, इसलिए आमिर खान से उनकी तुरंत बात ही नहीं हो पाई थी। अगर होता तो यह गलतफहमी टाली जा सकती थी। हालाँकि, बाद में जब वो मिले तो स्थिति स्पष्ट हुई।

राम गोपाल वर्मा ने आमिर खान को अपने कार्य के प्रति बहुत ही समर्पित और धैर्यशील व्यक्ति बताया। उन्होंने कहा, “मैं खुद उनकी तरह नहीं हूँ। मैं बहुत ही आवेगी हूँ, जो किसी भी मुद्दे पर तुरंत रिएक्ट करता हूँ।”

इस बीच, आमिर पर अपनी टिप्पणी को लेकर चल रही चर्चाओं के बारे में राम गोपाल वर्मा ने कहा, “उन्होंने एक निश्चित दृश्य के बारे में एक ‘तकनीकी बात’ बताई थी, जो उनका मानना ​​​​था कि आमिर खान की लाइन डिलीवरी पर को-एक्टर की प्रतिक्रिया से सुधार हुआ था।” इसी संबंध में एक पत्रकार ने “वेटर आमिर से बेहतर एक्टिंग कर लेगा” शीर्षक के साथ खबर चला दी थी।

राम गोपाल वर्मा ने इस पूरे मुद्दे पर बताया कि उन्होंने कहा था कि रंगीला फिल्म पूरी दुनिया ने देखी है, सभी ने फिल्म को बहुत पसंद भी किया है, लेकिन वह फिर भी कहते हैं कि आमिर से बेहतर वो वेटर था।

गौरतलब है कि 1995 में आई फिल्म रंगीला के 25 साल पूरे हो गए हैं। इसमें आमिर खान के अलावा उर्मिला मातोंडकर और जैकी श्रॉफ भी थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की थी, जिसे कई पुरस्कारों के लिए भी नामित किया गया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया