‘मूसेवाला जैसा हाल कर देंगे’: सलमान खान और उनके अब्बू सलीम खान को मिली जान से मारने की धमकी, महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ाई सुरक्षा

सलमान खान और उनके अब्बू सलीम खान को बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकी (तस्वीर-पत्रिका)

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को बीते को कल शाम को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी पंजाब के सिंगर मूसेवाला के हत्यारों की तरफ से दी गई, ऐसा दावा किया गया है। वहीं इस मामले में तेजी दिखाते हुए महाराष्ट्र के गृह विभाग ने सलमान और उनके पिता सलीम खान की सुरक्षा बढ़ा दी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीते रविवार (5 जून, 2022) की सुबह 8 बजे सलमान खान के पिता को एक धमकी भरा लेटर मिला। इस लेटर में साफ-साफ तरीके से सलमान खान और सलीम खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। पत्र में सिद्धू मूसेवाला का भी जिक्र करते हुए लेटर में लिखा हुआ है कि उनकी तरह ही सलमान खान को भी मौत के घाट उतार दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि लेटर सामने आते ही महाराष्ट्र गृह मंत्रालय के आदेश पर भारी संख्या में पुलिस बल सलमान खान के घर के बाहर तैनात कर दी गई है।

सिद्धू की हत्या के छह दिनों बाद सलीम खान को रविवार की सुबह करीब 8 बजे धमकी भरा नोट मिला। टहलने के दौरान अक्सर जिस बेंच पर वह बैठा करते थे, वहीं पर उन्हें यह लेटर रखा हुआ मिला था। लेटर में लिखा हुआ था कि उन्हें और उनके बेटे सलमान खान को सिद्धू मूसेवाला की तरह ही मौत के घाट उतार दिया जाएगा।

रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर, पंजाबी गायक मूसेवाला की हत्या लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ी हुई है, जिसके कारण सलमान की जान को भी खतरा बताया गया था। कथित तौर पर उस धमकी भरे पत्र में सलमान खान का भी मूसेवाला की तरह हाल करने की धमकी दी गई थी।

गौरतलब है कि कल जब लेटर मिला था तब सलमान खान दुबई में थे। यहाँ पर आईफा 2022 का आयोजन किया गया था। लेकिन उनके अब्बू सलीम खान ने धमकी भरा पत्र मिलने के तुरंत बाद ही मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी। वहीं मुंबई पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।

बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई ने 1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार मामले में सलमान खान को धमकी दी थी। इस वक्त लॉरेंस बिश्नोई तिहाड़ जेल में बंद है, जहाँ उसका नाम पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में आया है और उससे दिल्ली और पंजाब पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया