जम्मू कश्मीर में इमरान हाशमी पर पत्थरबाजी, ‘Ground Zero’ की शूटिंग के लिए पहुँचे थे: अभिनेता ने कहा – कश्मीरी बहुत आवभगत करने वाले

कश्मीर में पत्थरबाजी को लेकर इमरान हाशमी ने तोड़ी चुप्पी (फाइल फोटो)

बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) पर जम्मू-कश्मीर में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा पत्थरबाजी किए जानें की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अभिनेता अपनी फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की शूटिंग के बाद टहलने निकले तो उनके साथ इस प्रकार की घटना हो गई। हालाँकि, एक्टर ने बताया कि पत्थरबाजी में उनके घायल होने की खबर एकदम झूठी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता इमरान हाशमी अपनी आने वाली फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की शूटिंग जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कर रहे हैं। खबर है कि शूट के बाद वे सेट से थोड़ी दूर पहलगाम के मेन मार्केट गए, तब उन पर पत्थरबाजी की गई। पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता लिया है और इसमें अभी तक एक पत्थरबाज के गिरफ्तार होने की भी खबर है।

बता दें कि जब इमरान हाशमी पर पत्थरबाजी हुई, तब फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की टीम के कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे। जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर पत्थरबाजी करने वाले लोगों पर धारा 147, 148, 370, 336, 323 लगाई गई है।

पत्थरबाजी की खबरों पर हाशमी ने दिया जवाब

इस मामले में अभिनेता इमरान खान ने ट्वीट कर पत्थरबाजी के दौरान उनके घायल होने की खबरों पर विराम लगाया। अभिनेता ने ट्वीट में लिखा, “कश्मीर के लोग बहुत आवभगत करने वाले रहे। श्रीनगर और पहलगाम में शूटिंग करके बहुत मजा आया। पत्थरबाजी में मेरे घायल होने की खबर एकदम झूठी है।”

गौरतलब है कि पहलगाम से पहले इमरान हाशमी ने फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की शूटिंग श्रीनगर में भी की थी। खबर है कुछ फैंस की तरफ नहीं देखने के कारण वे इमरान से नाराज दिखाई दिए। एक शख्स ने बताया था कि वो एक्टर से मिलने और उनके साथ फोटो खिंचवाने के खड़े थे, लेकिन इमरान हाशमी ने उनकी तरफ देखा भी नहीं था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया