जो नहीं रोया अपने माता-पिता की मौत पर… कश्मीरी हिंदुओं का दर्द देख बिलख पड़ा, ऑन कैमरा सब हुआ रिकॉर्ड

द कश्मीर फाइल्स में इसी सीन के दौरान रो पड़े थे सभी स्टार्स (साभार: ट्विटर/स्क्रीनशॉट)

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में 1990 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं पर घाटी में हुई बर्बरता और उनके पलायन की दर्दनाक दास्तां को बयाँ करती विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) रिलीज के बाद से ही चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म ने कश्मीरी हिंदुओं के दर्द को जनता के सामने रखा है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म का एक ऐसा सीन भी है, जिसकी शूटिंग के दौरान फिल्म के निर्माता विवेक अग्निहोत्री समेत दूसरे एक्टर्स भी रोने लगे थे।

द कश्मीर फाइल्स का वो सीन है अनुपम खेर (पुष्कर नाथ) की मौत का। इसे खुद अनुपम खेर ने ही सोशल मीडिया पर शेयर किया। वरिष्ठ अभिनेता फिल्म में पुष्कर नाथ का रोल निभाते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पताल की बेड पर पड़े अनुपम खेर से विवेक अग्निहोत्री लिपट कर रो रहे हैं। इनके साथ ही दूसरे एक्टर्स की भी आँखें नम हो जाती हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, “जब सिनेमा की सच्चाई ज़िंदगी की सच्चाई जैसी बन जाती है तो आँसुओं का सैलाब रुकने का नाम नहीं लेता। #TheKashmirFiles में पुष्करनाथ की #DeathScene के बाद विवेक अग्निहोत्री, दर्शन कुमार औऱ मैं फूट-फूट कर रोए थे! ये रहा उस शॉट के बाद का विडियो! #WhenReelBecomesReal #KashmiriHindus।”

फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी इसी वीडियो को ट्वीट करते हुए अपनी भावनाओं को कश्मीरियों के दर्द को बयाँ किया। उन्होने लिखा, “2004 में जब मेरी माँ की मौत हुई, तो मैं नहीं रोया। जब 2008 में मेरे पिता की मृत्यु हुई, तो भी मैं रोया नहीं। लेकिन जब मैंने इस मौत के सीन को शूट किया तो अनुपम खेर और मैं रुक नहीं सका। कोई बेटा नहीं कर सकता था। हमारे कश्मीरी हिंदू माता-पिता का दर्द इतना अधिक है। कृपया इस दृश्य के लिए #TheKashmirFiles देखें।”

गौरतलब है कि 11 मार्च 2022 को पर्दे पर रिलीज हुई इस फिल्म में कश्मीरी हिंदुओं पलायन, इस्लामी आतंक को दिखाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की कमाई 240 के करीब पहुँच चुकी है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया