इतिहास कभी भी अपने सच नहीं बताता, छुपाता है… नेताजी बोस की गुम फाइलों पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज, ‘SPY’ में दिखे राणा दग्गुबाटि भी

फिल्म 'SPY' के ट्रेलर में निखिल सिद्धार्थ (बाएँ) और राणा दग्गुबाटि (दाएँ)

“इतिहास कभी भी अपने सच नहीं बताता, छुपाता है – उसका समाधान हमें ही ढूँढना होगा” – अभिनेता निखिल सिद्धार्थ की फिल्म ‘SPY’ का ट्रेलर आ गया है जिसमें शुरुआत में ही ये पंक्तियाँ सुनाई देती हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी कुछ फाइलें गुम हो जाती हैं और उन्हें ढूँढने के लिए एक जासूस को लगाया जाता है। निखिल सिद्धार्थ को फिल्म में एक्शन दृश्य करते हुए और विदेशी बंदूकें चलाते हुए देखा जा सकता है।

फिल्म में कई ऐसे दृश्य हैं, जिन्हें विदेशों में फिल्माया गया है। मुंबई में एक बड़े कार्यक्रम में ‘SPY’ का ट्रेलर रिलीज किया गया। फिल्म में थिएटर के वरिष्ठ अभिनेता मकरंद देशपांडे ने ख़ुफ़िया एजेंसी का प्रमुख का किरदार निभाया है। ट्रेलर में वो एक इमरजेंसी स्थिति में सारे एजेंट्स को जमा होने का आदेश देते हुए दिखते हैं। फिल्म में इश्वर्या मेनन मुख्य अभिनेत्री के किरदार में हैं। सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म को पास कर दिया है। ये तेलुगू, हिंदी मलयालम और तमिल में रिलीज होगी।

फिल्म में विलेन के रूप में किसी ‘खादिर’ का नाम बार-बार सुनाई देता है। “नेताजी की फाइल्स का खादिर क्या करेगा?” – इस सवाल के जवाब में मकरंद देशपांडे कहते हैं – “खादिर वायरस जैसा है जय।” फिल्म के एक डायलॉग में ये भी सुनने को मिलता है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी सारी कहानियाँ कहानी ही हैं, सच नहीं। फिल्म में एक व्यक्ति की रहस्यमयी हत्या को सुलझाने की भी कोशिश की जा रही होती है। इसमें निखिल सिद्धार्थ के किरदार का नाम ‘जय’ है।

ट्रेलर का सबसे सरप्राइजिंग एलिमेंट है ‘बाहुबली’ फिल्म सीरीज में ‘भल्लालदेव’ का किरदार निभा कर सुर्खियाँ बटोर चुके राणा दग्गुबाटि की एंट्री। ट्रेलर के अंत में उन्हें दिखाया गया है। गैरी द्वारा निर्देशित ‘SPY’ में उनका कैमियो अपीयरेंस होगा। ट्रेलर में एक डायलॉग है – “जब सबकुछ हाथ से निकल जाता है, तब हम नए रास्ते ढूँढते हैं।” नेताजी बोस द्वारा कहे गए एक वाक्य, “स्वतंत्रता हमें कोई देता नहीं, छीन कर लेनी पड़ती है” का जिक्र भी किया गया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया