‘कोई भारतीय नहीं दिख रहा’: ‘The Archies’ की आलोचना होने पर भड़कते हुए बोली ज़ोया अख्तर – ये नस्लवाद है: SRK की बेटी, अमिताभ के नाती और श्रीदेवी की बेटी को कर रही लॉन्च

एकता कपूर 'The Archies' की आलोचना होने पर भड़कीं (फाइल फोटो)

डायरेक्टर जोया अख्तर (Zoya Akhtar की फिल्म ‘द आर्चीज’ (The Archies) लगातार सुर्खियों में है। हाल ही में फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया। टीजर सामने आने के बाद नेटिजन्स का कहना है कि फिल्म के किरदार वे भारतीय नहीं लग रहे हैं। इसलिए लोग फिल्म को ट्रोल भी कर रहे हैं। हालाँकि अब जोया अख्तर ने ट्रोलर्स की मानसिकता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।

दरअसल, अपनी आगामी फिल्म ‘द आर्चीज’ को लेकर जोया अख्तर ने मिड-डे को एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उनसे फिल्म की ट्रोलिंग को लेकर सवाल किया गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा है, “मुझे नहीं पता कि लोग मेरी फ़िल्म को ट्रोल कर रहे हैं। हालाँकि, अब तो लगभग सभी फिल्मों को ट्रोल किया जाता है। कोई भी ट्रोल हो जाता है।” इसके बाद उनसे एक ट्वीट के बारे में सवाल किया गया। (नीचे लगे वीडियो में यह बातचीत 7 मिनट के बाद से सुनी जा सकती है।)

इस ट्वीट में यूजर ने फिल्म को ट्रोल करते हुए लिखा था, “जोया अख्तर ने आखिरकार कुछ ऐसा बनाया है जो हम हमेशा से ही बनना चाहते थे। गोरे लोग।” इस ट्वीट को लेकर जोया अख्तर ने ट्रोलर्स की मानसिकता पर सवाल खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा है, “उन्हें ऐसा क्यों लगता है? वे सभी भारतीय हैं। इस तरह के सवाल उठना नस्लवाद है। आप कैसे कह सकते हैं कि गोरे लोग भारतीय नहीं होते हैं।”

जोया ने आगे कहा है, “कोई भी यह कैसे बता सकता है कि भारतीय कैसे दिखते हैं? एक भारतीय ऋतिक रोशन हो सकता है, मिस्टर रजनीकांत हो सकता है, दिलजीत दोसांझ हो सकता है, मैरी कॉम भी हो सकती हैं। यही भारत की खूबसूरती है। बहुत सारे भारतीय ऐसे हैं जो गोरे हैं।”

स्टार किड्स से भरी फिल्म ‘द आर्चीज’ में श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर, अमिताभ बच्चन का नाती अगस्त्य नंदा और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान लीड रोल में नजर आएँगीं।

बता दें कि ‘द आर्चीज’ एक कॉमिक पर आधारित फिल्म है। यह फिल्म दर्शकों को 1960 के दौर में ले जाएगी। फिल्म की कहानी दोस्तों के एक ग्रुप की है। इसमें जवान दोस्तों के बीच लव लाइफ़ से लेकर हार्टब्रेक और उनके जीवन से जुड़ी कुछ बेहतरीन घटनाओं को दिखाया गया है। फिल्म का टीजर देखने के बाद ही फिल्म काफी हद तक लोगों को समझ आ जाएगी। 

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया