थाइलैंड में हाइवे किनारे भगवान श‍िव-माँ पार्वती और गणेश प्रतिमा देख दंग रह गए अनुपम खेर, Video शेयर कर कहा- भगवान का आशीर्वाद हर जगह

थाइलैंड में शिव परिवार की विशाल प्रतिमा देख दंग रह गए अनुपम खेर (फोटो साभार: @AnupamPKher)

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने थाइलैंड का एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है। एक मिनट का यह वीडियो वायरल है। इस वीडियो में थाइलैंड के एक हाइवे किनारे भगवान महादेव, माता पार्वती और गणेश जी की विशाल प्रतिमा लगी हुई दिख रही है। अभिनेता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि यह एक अद्भुत अनुभूति थी।

बॉलीवुड के दिग्‍गज एक्‍टर ने अपने ट्विटर हैंडल से बुधवार (19 अप्रैल 2023) को वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “थाइलैंड के व्यस्त हाइवे पर भगवान शिव, माँ पार्वती और भगवान गणेश की विशाल मूर्तियों को देखने का देखकर अद्भुत अनुभूति मिली। भगवान का आशीर्वाद हर जगह है। भले कई बार हम उन्हें सामान्य आँखों से नहीं देख पाते हैं।”

इस वीडियो में बॉलीवुड अभिनेता एक व्‍यस्‍त हाइवे के किनारे खड़े दीखते हैं। वहीं, सड़क की दूसरी ओर शिव परिवार की विशाल प्रतिमा लगी है। वीडियो में अनुपम खेर हाथ जोड़कर कहते हैं, “दोस्तों भारत के देवी-देवताओं की, भारत की परंपरा की, भारत की संस्‍कृति की मर्यादा दुनिया में कितनी अहमियत रखती है, ये मैं आपको आज बताता हूँ। मैं थाइलैंड में हूँ, बैंकॉक से 3-4 घंटे दूर एक हाइवे पर। मैं यहाँ राहू के मंदिर में प्रार्थना करने गया था और देखिए मैंने यहाँ क्‍या देखा।”

इसके बाद वह सड़क के दूसरी ओर भगवान शिव, माँ पार्वती और गणेश जी की प्रतिमा को दिखाते हैं। अनुपम खेर वीडियो में आगे कहते हैं, “जय शिव शंभू। दोस्‍तों ये है भारत की महानता। ये है हमारे देवी-देवताओं की मौजूदगी, जो न केवल हमारे देश में हमें, बल्‍क‍ि विश्‍व के तमाम देश को अपना वरदान, अपना आशीर्वाद देते हैं। जय श‍िव शंभू।”

अभिनेता के फैंस थाइलैंड में भगवान शिव, माँ पार्वती और गणेश जी की प्रतिमा दिखाने के लिए उन्हें धन्यवाद कह रहे हैं। वहीं उनके कमेंट सेक्‍शन में ‘जय श‍िव शंभू’ और ‘जय श्री राम’ लिखने वालों की भरमार है। बता दें कि अनुपम खेर की इस साल फरवरी में ‘शिव शास्त्री बलबोआ’ (Shiv Shastri Balboa) फिल्म रिलीज हुई थी। इसमें उनके साथ नीना गुप्‍ता भी नजर आई थीं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया