टीम इंडिया में बिहार के मुकेश कुमार, अजिंक्य रहाणे बने टेस्ट के उप कप्तान: वेस्टइंडीज टूर के लिए नामों की घोषणा, यशस्वी जायसवाल को भी मौका

टीम इंडिया में मुकेश कुमार, अजिंक्य रहाणे टेस्ट टीम के उपकप्तान (फोटो साभार: CNM, HT)

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान किया है। इस ऐलान के साथ ही सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने की खबरों पर भी विराम लग गया। IPL में शानदार प्रदर्शन के चलते यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है। 

एशिया कप से पहले वेस्टइंडीज दौरे को टीम इंडिया के लिए काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरे के लिए टेस्ट और वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही रहेगी। वहीं, WTC फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है। वनडे टीम की उप कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। 

दो नए चेहरे

पहले घरेलू क्रिकेट और फिर IPL में तूफानी पारी खेल फैंस का दिल जीतने वाले यशस्वी जायसवाल को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है। उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया है। इससे पहले WTC के फाइनल में भी उन्हें स्टैंडबाय के रूप में शामिल किया गया था। इसके अलावा, नए चेहरे के रूप में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भी पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है। मुकेश को वनडे और टेस्ट दोनों टीमों में जगह मिली है।

मुकेश कुमार को मिला ‘लेडी लक’

मुकेश कुमार बिहार के गोपालगंज जिले के काकड़कुंड गाँव के रहने वाले हैं। आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपए की बोली लगाते हुए मुकेश को ख़रीदा था। उन्होंने IPL 2023 के 10 मैचों में 10.52 की इकोनॉमी के साथ 7 विकेट हासिल किए थे। मुकेश कुमार की हाल ही में सगाई हुई है। इसके बाद अब उन्हें यह बड़ी खुशखबरी मिल गई है। टीम इंडिया में उनके सलेक्शन को नेटीजेन्स लेडी लक के रूप में भी देख रहे हैं।

चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव बाहर

चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। WTC के फाइनल में भी दोनों खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सके थे। यही कारण है कि बीसीसीआई ने पुजारा और उमेश को बाहर का रास्ता दिखाया है। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी आराम दिया गया है। संजू सैमसन, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल की टीम में वापसी हुई है।

भारत का वेस्टइंडीज दौरा

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर कुल 10 मैच खेलेगी। पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई और दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से खेला जाएगा। तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से शुरू होगी। वहीं, 5 मैचों की टी20 सीरीज 3 अगस्त से 13 अगस्त के बीच खेली जाएगी।

टीम इंडिया की टेस्ट टीम कुछ इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैचों की लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया