‘द कश्मीर फाइल्स- एक प्रोपेगेंडा और भद्दी फिल्म’: IFFI में इजरायल के वामपंथी फिल्ममेकर ने उठाए ‘हिंदू नरसंहार’ पर सवाल; कॉन्ग्रेसी नेताओं ने दिया समर्थन

इजरायल के वामपंथी फ़िल्मकार ने द कश्मीर फाइल्स को बताया प्रोपोगेंडा (चित्र साभार- अमर उजाला)

गोवा में चल रहे 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया (IFFI) के समापन में ज्युरी प्रमुख इजरायल के फिल्मकार नदव लापिद को ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म पर नकारात्मक टिप्पणी की। वामपंथी विचारधारा के इजरायली नदव लापिद ने इस फिल्म को प्रोपोगेंडा करने वाली भद्दी फिल्म करार दिया है। उनकी इस टिप्पणी के बाद उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। खुद इजरायल के राजदूत भी अपने देश के फ़िल्मकार से असहमत दिखे। हालाँकि कॉन्ग्रेस पार्टी ने नदव लापिद के बयान का समर्थन किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को 22 नवम्बर 2022 को IFFI (इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया) में प्रदर्शित किया गया था। इस फेस्टिवल के आयोजकों ने नदव लापिद को प्रमुख ज्यूरी के तौर पर इजरायल से बुलाया था। फिल्म देखने के बाद नदव ने कहा कि वो द कश्मीर फाइल्स देख कर न सिर्फ हैरान हुए बल्कि परेशान भी हो गए। नदव ने आगे कहा कि उन्हें फिल्म दुष्प्रचार करने वाली लगी जो ऐसे महोत्स्व में दिखाने लायक नहीं थी।

हालाँकि भारत में इजरायल के राजदूत कोबी शोसानी ने अपने ही देश के फ़िल्मकार नदव से असहमति जताई। कोबी ने कहा कि उनकी सोच नदव लापिद से अलग है और वो फिल्म बनाने वालों से मिल चुके हैं। कोबी ने आगे बताया कि वो अपनी राय से नदव को भी वाकिफ करवा चुके हैं।

नदव के बयान का भारी विरोध

इजरायली फ़िल्मकार नदव लापिद के इस बयान का काफी विरोध हुआ है। द कश्मीर फाइल्स के प्रमुख कलाकार अनुपम खेर ने ट्वीट कर के लिखा, “झूठ का क़द कितना भी ऊँचा क्यों ना हो। सत्य के मुक़ाबले में हमेशा छोटा ही होता है।”

वहीं एक अन्य फ़िल्ममेकर अशोक पंडित ने नदव को फिलिस्तीन का हमदर्द बताते हुए सूचना प्रसारण मंत्रालय के उस अधिकारी पर कार्रवाई माँगी है जिसने लापिद को ज्यूरी का चीफ बनाया था।

चित्र साभार- @Ashokepandit

भाजपा युवा मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिनव प्रकाश ने नदव को हिन्दू विरोध कहा है।

कॉन्ग्रेस और शिवसेना उद्धव गुट द्वारा नदव का समर्थन

शिवसेना उद्धव गुट की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इजरायली फ़िल्मकार का समर्थन किया है। प्रियंका ने नदव द्वारा द कश्मीर फाइल्स के लिए प्रयोग प्रोपेगेंडा शब्द को सही ठहराया है।

कॉन्ग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने द कश्मीर फाइल्स पर नदव लापिद के बयान का समर्थन किया है। उन्होंने भाजपा सरकार पर दक्षिणपंथ को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया। सुप्रिया ने कहा कि द कश्मीर फाइल्स को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया ने नकार दिया है।

कर्नाटक के कॉन्ग्रेस नेता श्रीनिवास ने भी नदव की क्लिप शेयर करके इस फिल्म को प्रोपेगेंडा बताया।

फफक कर रोए थे कश्मीरी हिन्दू

गौरतलब है कि द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च 2022 को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों को कश्मीर में हिन्दुओं का नरसंहार करते दिखाया गया था। 90 के दशक में कश्मीर छोड़ कर पलायन कर जाने वाले हिन्दुओं ने इस फिल्म को देख कर इसे पूरी तरह से सत्य और अपनी आपबीती बताया था। फिल्म के दौरान ही कई दर्शकों के सिनेमा हॉल में रोने के वीडियो वायरल हुए थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया