इंडियन क्रिकेट टीम पर चढ़ने की बात कर रहा था Pak क्रिकेटर, उसी के साथी खिलाड़ी ने लगा दी क्लास

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया और अब्दुल रज्जाक

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर एक हास्यास्पद बयान दिया है। उनका कहना है कि भारत के पास अच्छे खिलाड़ी नहीं है, इसलिए भारत उनका मुकाबला नहीं कर सकता। रज्जाक के इस बयान के बाद पूरा सोशल मीडिया उनकी खिल्ली उड़ा रहा है। मुनफ पटेल जैसे क्रिकेटर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। यहाँ तक उनके अपने साथी खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने भी उनको नहीं बख्शा है।

एआरवाई न्यूज से बातचीत में अब्दुल रज्जाक ने कहा था, “मैं नहीं समझता भारत पाकिस्तान का मुकाबला कर सकता है, पाकिस्तान के पास जिस तरह की प्रतिभा है वह पूरी तरह से अलग है और मुझे नहीं लगता कि यह क्रिकेट के लिए अच्छी बात है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नहीं हो रहे हैं। यह एक रोमांचक संभावना हुआ करती थी जो खिलाड़ियों को यह दिखाने का मौका देती थी कि वे कितना दबाव झेल सकते हैं, लेकिन यह खत्म हो गया है। मुझे लगता है कि अगर यह चलता रहता तो लोगों को पता चल जाता कि पाकिस्तान के पास जिस तरह की प्रतिभा है वह भारत में नहीं है।”

इसी बयान पर दानिश कनेरिया ने वीडियो बनाई और कहा, “पाकिस्तान की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में स्थिरता नहीं है। रज्जाक का कहना है कि कोहली और रोहित को आउट करें और इस भारतीय टीम पर पकड़ पाना आसान होगा। बकवास, आप इस भारतीय टीम को कैसे पकड़ेंगे? पाकिस्तान को तो टीम बनाने में ही दिक्कतें आ रही हैं। इंग्लैंड की बी टीम ने हमें हराया। चयन गड़बड़ दिखता है। अब्दुल रज्जाक का यह बहुत ही घटिया बयान है।”

वह आगे कहते हैं, “अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर से इसकी उम्मीद नहीं थी, जिसका कद पाकिस्तान में इतना ऊँचा है। पाकिस्तान पर भारत का दबदबा है। भारत हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। उनके पास सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या आदि जैसे खिलाड़ी हैं। आप उन्हें कैसे आउट करेंगे?”

कनेरिया ने रज्जाक को उनके पुराने बयान के लिए भी लताड़ा था जहाँ उन्होंने जसप्रीत बुमराह को बेबी बॉलर कहा था। कनेरिया ने कहा कि भारत का ये तेज गेंदबाद सबसे बेहतरीन योर्कर बॉलर है, जिसे उन्होंने विश्व क्रिकेट जगत में वसीम अकरम और वकार यूनिस के बाद देखा है।

कनेरिया ने कहा, “इससे पहले भी, रज्जाक ने बुमराह पर टिप्पणी की थी। वसीम अकरम और वकार यूनिस के बाद, मैंने कभी किसी को बुमराह की तरह परफेक्ट यॉर्कर फेंकते नहीं देखा। पाकिस्तान में कोई बेहतर गेंदबाज पैदा नहीं हुआ जो बुमराह की तरह यॉर्कर डालता है। उसकी गेंदबाजी उत्कृष्ट है। कोई गेंदबाज पाकिस्तान से बुमराह के करीब भी नहीं आता है जो उसे टक्कर दे सकें।”

पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक को भारतीय प्लेयर मुनफ पटेल ने भी लताड़ा है। उन्होंने रज्जाक के बयान को शेयर करते हुए कहा, “अब क्या बोले इसको कि जितने शतक कोहली के हैं उतने उनकी पूरी टीम के नहीं हैं, कहाँ दिमाग चलता है इनका।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया