‘रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं’ – इस मुहावरे को गलत साबित किया बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ने… जब तक क्रिकेट खेला जाएगा, यह रिकॉर्ड नहीं टूटेगा

नेपाल के दीपेंद्र सिंह ने मंगोलिया के खिलाफ मात्र 9 गेंदों पर लगाया अर्धशतक

नेपाल की क्रिकेट टीम ने T20 मैच में मंगोलिया को बड़े अंतर से मात दी है। इतना ही नहीं, नेपाल ने T20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया – पूरे 314 रन, वो भी मात्र 3 विकेट पर। 2 बल्लेबाज इसमें सबसे अहम रहे। एक तो कुशल मल्ला, जिन्होंने मात्र 50 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली। लेकिन, अंत में उतरे दीपेंद्र सिंह ने जो पारी खेली, वो सबसे ज़्यादा चर्चा में है। ये मैच बुधवार (27 सितंबर, 2023) को एशियन गेम्स 2023 के तहत चीन के हैंगझोउ में खेला गया।

दीपेंद्र सिंह ने मात्र 9 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। 10 गेंदों में खेली गई 52 रनों की पारी में उन्होंने 8 छक्के उड़ा डाले। वहीं रोहित पौडेल ने भी 27 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 6 छक्के लगाए। वहीं जहाँ तक कुशल मल्ला के शतक की बात है, उन्होंने 8 चौके और 12 छक्के लगाए। नेपाल ने ये स्कोर तब खड़ा कर दिया, जब 7.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर इसने 66 रन ही बनाए थे। दोनों ओपनर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे, तब भी नेपाल ने ये कर दिखाया।

दीपेंद्र सिंह ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो शायद ही कभी टूटे। 9 गेंदों पर अर्धशतक मारने के लिए किसी भी बल्लेबाज को सभी गेंदों पर छक्के लगाने होंगे, या फिर 8 पर चक्का और 1 पर चौका जड़ना होगा। कोई इस रिकॉर्ड की बराबरी तो कर सकता है, लेकिन इसे तोड़ना लगभग असंभव है। हाँ, अगर गेंदबाज बीच में नो बॉल फेंकता है तो और बल्लेबाज सभी गेंदों पर छक्के पर छक्का जड़ते जा रहा है, तब ये रिकॉर्ड टूट सकता है। दीपेंद्र सिंह की ये नाबाद पारी कमाल की रही।

314 रनों के विशाल स्कोर को चीज करने उतरी मंगोलिया की टीम 13.1 ओवर में मात्र 41 रनों पर ही ढेर हो गई। इसके 5 बल्लेबाज शून्य रन के आँकड़े पर आउट होकर चलते बने। एक बल्लेबाज ने 10 रन मारा, जो सर्वाधिक रहा। बाकी सभी सिंगल डिजिट स्कोर में आउट हुए। 23 वर्षीय दीपेंद्र सिंह ने गेंदबाजी करते हुए भी एक विकेट झटका। 300 के पार रन वनडे में भी अच्छे माने जाते हैं, यहाँ नेपाल ने T20 में इससे ज्यादा ठोक दिए।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया