मोहम्मद सिराज ने भारत की झोली में डाल दी जीत: तेज गेंदबाजों के दम पर भारत ने अपने नाम किया एशिया कप, ‘मियाँ भाई’ ने एक ही ओवर में झाड़ डाले 4 विकेट

मोहम्मद सिराज ने झटके 6 विकेट, भारत जीता एशिया कप

अगर ये कहा जाए कि मोहम्मद सिराज ने अकेले एशिया कप के फाइनल मैच में जीत भारत की झोली में डाल दिया, तो ये अतिशयोक्ति नहीं होगी। जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में कुसल परेरा को चलता किया, इसके बाद दूसरा ओवर डालने आए मोहम्मद सिराज ने एक भी रन नहीं दिया और मेडेन ओवर डाला। हालाँकि, जब वो अपने स्पेल का दूसरा ओवर और मैच का चौथा ओवर डालने आए तो उन्होंने कमल कर दिया और पूरी श्रीलंका की टीम इससे नहीं उबर पाई। बता दें कि मोहम्मद सिराज को उनके साथी ‘मियाँ भाई’ भी कहते हैं।

उन्होंने श्रीलंकाई पारी के चौथे ओवर में पहली, तीसरी, चौथी और छठी गेंद पर विकेट झटके। इससे पहले कि श्रीलंका संभाल पाता, मोहम्मद सिराज अपना तीसरा और पारी का छठा ओवर लेकर आए और एक और विकेट ले गए। उन्होंने अपना छठा विकेट कुसल मेंडिस के रूप में 12वें ओवर में लिया। इस तरह उन्होंने 7 ओवर में मात्र 23 रन देकर 6 विकेट झटक लिए और श्रीलंका की पारी 15.2 ओवर में मात्र 50 रनों पर ही सिमट गई। हार्दिक पंड्या ने उनका बखूबी साथ दिया, जिन्होंने मात्र 2.2 ओवर में केवल 3 रन देकर 3 विकेट झटक लिए।

इस तरह इन दोनों गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों के लिए कोई खास काम छोड़ा नहीं।ये ODI में भारत के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे छोटा स्कोर है। ये किसी भी वनडे प्रतियोगता की फाइनल का सबसे कम स्कोर भी है। मोहम्मद सिराज किसी वनडे मैच में भारत के लिए चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले स्टुअर्ट बिन्नी ने बांग्लादेश के खिलाफ, अनिल कुंबले ने वेस्टइंडीज के खिलाफ और जसप्रीत बुमराह के इंग्लैंड के खिलाफ क्रमशः 4, 12 और 19 रन देकर 6 विकेट झटके थे।

हाँ, श्रीलंका खिलाफ ये किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है किसी वनडे में। श्रीलंका के लिए ये दूसरा सबसे छोटा स्कोर है वनडे में। किसी ODI में सबसे कम ओवर में ऑलआउट होने के रिकॉर्ड में श्रीलंका दूसरे स्थान पर आ गया है। इससे पहले जिम्बाब्वे की टीम मात्र 13.5 ओवरों में ऑलआउट हुई थी। रन चीज करने उतरे ईशान किशन ने 18 गेंदों में 23 रन और शुभमन गिल ने 19 गेंदों में 27 रन बना कर मात्र ओवरों में ही भारत को जीत दिला दी। इस तरह भारत एशिया कप का चैंपियन बन गया। दोनों नाबाद रहे। भारत ने मात्र 6.1 ओवर में इस स्कोर को चेज कर लिया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया