35 साल के पाकिस्तानी डिलीवरी बॉय ने 12 साल की भारतीय बच्ची से की छेड़छाड़, मामला दर्ज

प्रतीकात्मक तस्वीर

दुबई में एक 12 साल की भारतीय लड़की से आवासीय इमारत की लिफ्ट में छेड़छाड़ करने के आरोप में वहाँ की कोर्ट ने एक पाकिस्तानी युवक को आरोपित बनाया है। इस बात की जानकारी खुद वहाँ की एक मीडिया रिपोर्ट ने दी है

दुबई के खलील टाइम्स के मुताबिक कोर्ट के अभियोजकों ने प्रथम दृष्ट्या 35 वर्षीय पाकिस्तानी डिलीवरी बॉय को नाबालिग लड़की को आपत्तिजनक तरीके से छूने का आरोपित बनाया, किंतु पाकिस्तानी शख्स ने फर्स्ट इंस्टैंस में लगाए गए आरोपों से इनकार कर दिया।

लेकिन, जब जाँच हुई तो बच्ची की 34 वर्षीय ट्यूशन टीचर ने बताया कि बच्ची घटना वाले दिन गणित का ट्यूशन लेने उसके घर आई थी, उस समय वह अपने घर से कुछ पेपर लाना भूल गई थी, जिस कारण उसे दोबारा जाना पड़ा। महिला ने आगे बताया कि जब लड़की दोबारा उसके घर आई तो उसका चेहरा पूरा पीला पड़ा था और रो- रोकर बुरी तरह काँप रही थी।

https://twitter.com/deepsmay1979AD/status/1169915781448175617?ref_src=twsrc%5Etfw

जब महिला ने उसे पूछा कि आखिर हुआ क्या है? तो उसने बताया कि एक शख्स पता पूछने के बहाने लिफ्ट के अंदर उसे पकड़ लिया था। जिसके बाद महिला ने फौरन अपने पड़ोसी से सुरक्षा गार्ड के कमरे में सर्विलांस कैमरों की जाँच करने का अनुरोध किया।

इस सीसीटीवी फुटेज में साफ़ दिखा कि कैसे वो डिलीवरी ब्वॉय एक पैकेज देने के लिए पाँचवीं मंजिल की ओर जा रहा था, लेकिन बच्ची को देखकर उसने अपना रास्ता बदल लिया और सामान को डिलीवरी किए बिना वो लड़की का पीछा करने लगा। ये देखने के बाद ट्यूशन टीचर ने तुरंत इस बारे में बच्ची की माँ को बताया और इस घटना को अल रफा पुलिस थाने में दर्ज करवाया गया। बाद में पुलिस ने इस पाकिस्तानी शख्स को गिरफ्तार कर लिया और इसकी अदालत में पेशी हुई।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया