कट्टर मुस्लिमों ने सचिन तेंदुलकर को कर दिया OUT: इजरायल-फिलिस्तीन के चक्कर में लपेटा, बोला – ‘आप लोगों से उम्मीद नहीं’

सचिन तेंदुलकर से कई मुस्लिम खफा, वजह एक मस्जिद और इजरायल

विश्व के महानतम बल्लेबाजों में से एक भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 18 मार्च 2023 (शनिवार) को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक फोटो शेयर की। इस फोटो में वो जेरुसलम शहर के अल-अक्सा मस्जिद के आगे खड़े दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर की लोकेशन में जेरुसलम इजरायल के पुराने शहर के तौर पर आ रहा है। इस तस्वीर के हैशटैग में सचिन ने #Israel लिखा है। इसके बाद कट्टर मुस्लिम लोग सचिन पर भड़क गए।

सचिन तेंदुलकर ने इस यात्रा का उद्देश्य बताया घूमना-टहलना। उन्हें शायद अंदाजा नहीं होगा कि इजरायल शब्द उनकी इस तस्वीर पर कितना भारी पड़ेगा। इस फोटो पर कुछ कट्टर मुस्लिम लोग आपत्ति दर्ज करा रहे हैं। उनका कहना है कि जेरुसलम इजरायल का नहीं बल्कि फिलिस्तीन का हिस्सा है।

इस तस्वीर में सचिन ने जैकेट पहन रखी है और उनके सिर पर टोपी है। पीछे कुछ अन्य लोग अल-अक्सा के साथ ग्रुप सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं। सचिन ने अल-अक्सा की 3 अलग-अलग एंगल से तस्वीरें ली हैं जिसमें वो खुद भी दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों में कैप्शन के तौर पर सचिन ने लिखा, “मेरा सलाम फ्रॉम जेरुसलम” और इंग्लिश में इजरायल का हैशटैग भी लगाया।

सचिन, जेरुसलम, इजरायल और विवाद

सचिन तेंदुलकर द्वारा जेरुसलम को इजरायल का शहर बताने वाली इस फोटो को 12 लाख से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है। लेकिन यह कई मुस्लिम यूजर्स को रास नहीं आया। इन यूजर्स में कई लोग खुद को सचिन तेंदुलकर का फैन बताते हुए उनका विरोध कर रहे हैं। कुछ ने कमेंट बॉक्स में जेरुसलम को फिलिस्तीन का बताया है।

नाराजगी जता रहे लोगों में भारत के अलावा कई अन्य देशों के मुस्लिम शामिल हैं। विरोध कर रहे लोगों में अल जजीरा के पत्रकार सैफ खालिद भी शामिल हैं। उन्होंने लिखा है कि भारतीय खेल जगत के सबसे बड़े नाम सचिन तेंदुलकर ने जेरुसलम को इजरायल का बता कर न सिर्फ फिलिस्तीनियों को आहत किया है बल्कि इजरायल के अवैध कब्ज़े को भी जायज ठहराया है।

सचिन तेंदुलकर का विरोध उनके इंस्टाग्राम पर भी जारी है। मुम्शाद अहमद, मुल्ला मोहम्मद उमर और कुरान द गाइडेंस नाम के यूजर्स ने कमेंट करके जेरुसलम को फिलिस्तीन का बताया है। वहीं अशरफ कमाल ने लिखा, “हम बहुत बड़े फैन थे सचिन के लेकिन इन्हीं सबकी वजह से अब फैन नहीं हैं। इजरायल की जगह फिलिस्तीन लिखना चाहिए था लेकिन आप लोगों से उम्मीद भी नहीं है।”

सचिन तेंदुलकर की इंस्टाग्रम प्रोफ़ाइल पर आए कमेंट

हालाँकि कई नेटीजेंस ने सचिन का समर्थन भी किया है। उन्होंने न सिर्फ सचिन की तारीफ की है बल्कि जेरुसलम को इजरायल का ही हिस्सा माना है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया