14 वर्षीय दलित लड़की का भाई के ही सामने यौन उत्पीड़न: कौशाम्बी की तरह किया Video वायरल

कब बंद होगी यह मानसिकता? (प्रतीकात्मक तस्वीर)

राजस्थान के करौली से 14 साल की दलित बच्ची का उसके भाई के सामने यौन उत्पीड़न करते हुए वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। कहा जा रहा है मामला 10 दिन पुराना है लेकिन शनिवार को घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इस पर संज्ञान लिया गया।

मीडिया में आई खबरों के अनुसार दलित बच्ची अपने रिश्ते में भाई के साथ पहाड़ों पर स्थित मंदिर जा रही थी, जब उसे वहाँ 4-5 अज्ञात लोग मिले। इन लोगों ने पहले लड़की के भाई को पकड़ा और फिर लड़की से छेड़खानी करने लगे। लड़की ने उन युवकों से उन दोनों को छोड़ने की विनती की। लेकिन, आरोपित युवकों में से एक उनकी सुननी के बजाए अपना मोबाइल फोन निकालकर पूरी घटना की रिकॉर्डिंग करने लगा। वहीं, दूसरा युवक लड़की का दुपट्टा खींचते हुए उसे उसके कपड़े हटाने को बोलने लगा।

वायरल हुए इस वीडियो में देखा गया कि ये युवक दोनों भाई-बहन के साथ बदसलूकी, गाली-गलौच एवं मारपीट कर रहे हैं और दोनों पीड़ित सिर्फ़ उनके पाँव पकड़कर उनसे उन्हें छोड़ने की गुहार लगा रहे हैं।

https://twitter.com/OpIndia_com/status/1180719997984788480?ref_src=twsrc%5Etfw

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भरतपुर संभाग के आईजी लक्ष्मण गौड़ ने जिला एसपी सहित सभी थाना अधिकारियों को वीडियो में दिखाई दे रहे आरोपित युवकों की फोटो के आधार पर तलाश करने का निर्देश दिया। इसके बाद पुलिस ने लगातार अलग-अलग स्थानों पर छानबीन की। जाँच में मालूम हुआ कि वायरल वीडियो करौली के कोटे गाँव स्थित कुंडा वाले बालाजी के पास की पहाड़ी का है और तीनों आरोपित भी वहीं कोटे गाँव के निवासी हैं।

https://twitter.com/zeerajasthan_/status/1180736242788384768?ref_src=twsrc%5Etfw

भरतपुर डीआईजी लक्ष्मण गौड़ ने मामले के संबंध में बताया है कि लड़की का बयान लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और वीडियो में नजर आने वाले युवकों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

यहाँ बता दें कि पुलिस ने आरोपितों के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 354, 506, 354बी, आईटी एक्ट, एसएसी-एसटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो इंटरनेट पर डाले जाने के डर से पीड़ित बच्ची ने इस बारे में किसी को नहीं बताया कि उसके साथ क्या हुआ।

उल्लेखनीय है कि करौली का ये मामला बिलकुल यूपी के कौशांबी जैसा ही मालूम पड़ रहा है। जहाँ दलित लड़की का बलात्कार करते हुए उसका वीडियो बनाया गया था। बाद में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आया था। जिसमें पुलिस ने मोहम्मद आदिल, मोहम्मद आदिक और मोहम्मद नाजिम को गिरफ्तार किया गया। उस घटना के वायरल वीडियो में साफ़ सुना जा सकता था कि बच्ची उन युवकों से रो रोकर कह रही थी, “अल्लाह की कसम, मेरे साथ ऐसा मत करो।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया