घर के बाहर खेल रही नाबालिग लड़की को देखकर अफजल शाह की नीयत डोली, निकाह के लिए कर लिया अपहरण: अजमेर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

अजमेर में पुलिस की गिरफ्त में अफजल शाह (फोटो साभार : भास्कर)

अजमेर में घर के बाहर खेल रही एक नाबालिग लड़की का अफजल शाह ने घर से बाहर से ही अपहरण कर लिया। वो उसे लेकर रात भर फरार रहा, लेकिन दूसरे दिन शुक्रवार (21 जून 2024) की सुबह उसे अजमेर के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया। अफजल शाह 7-8 दिन पहले ही मध्य प्रदेश से अजमेर आया था और वो नाबालिग लड़की को लेकर एमपी ही जा रहा था। अफजल शाह ने पूछताछ में बताया कि वो बच्ची से निकाह करना चाहता था, इसलिए उसने उसका अपहरण किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मामला अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र का है, जहाँ बच्ची घर के बाहर खेल रही थी तभी अफजल शाह (34) उसे डरा धमकाकर अपने साथ ले गया। बच्ची के घर वापस नहीं आने पर परिवार तलाश करने लगा। बच्ची के रेलवे स्टेशन पर सूचना मिलने पर परिवार वहाँ पहुँचा और आरोपित को पकड़ लिया। बाद में पुलिस को सूचना देकर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित पिता की शिकायत पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के अनुसार, माकड़वाली रोड निवासी पीड़ित पिता की ओर से थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पिता ने शिकायत देकर बताया कि उसकी तीसरे नंबर की बेटी घर के बाहर खेल रही थी। लेकिन वापस घर नहीं आई। तभी परिवार के द्वारा पड़ोस में उसकी तलाश की गई। रिश्तेदारों को फोन कर पूछताछ की गई लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चला।

पीड़ित पिता ने बताया कि वह सुबह बस स्टैंड पर गए और उसके बच्चे रेलवे स्टेशन पर ढूँढने के लिए गए थे। इसी बीच उसके बड़े बेटे को बेटी के रेलवे स्टेशन पर बैठे होने की सूचना मिली। वह तुरंत रेलवे स्टेशन गए और पुलिस को इसकी सूचना दी और वहाँ पर आरोपित अफजल शाह को बच्ची के साथ ही पकड़ लिया।

पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया कि अफजल शाह बच्ची को डरा-धमकाकर अपहरण कर अपने साथ ले गया और चिल्लाने पर मरने की धमकी दी थी। पिता की शिकायत पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि अफजल शाह के खिलाफ एमपी में भी मामले दर्ज हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया