जिस मुस्लिम लड़की से किया प्रेम विवाह… उसने दुर्गा प्रतिमा तोड़ी, नवरात्र में मीट खाने और पूरे परिवार को इस्लाम कबूलने की दी धमकी

"मुसलमान बनो, वरना सब मरोगे" - पत्नी मुस्कान ऐसे देती है पति को धमकी (फोटो साभार एबीपी लाइव/न्यूज़ ट्रैक)

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अजय कुमार नाम के शख्स ने पत्नी पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पति का आरोप है कि दुर्गा पूजा (चैत्र नवरात्र) के दौरान उसकी पत्नी मुस्कान ने घर में रखी देवी की प्रतिमा को खंडित कर दिया। आरोप है कि पिछले 15 दिनों से मुस्कान अपने पति अजय और घरवालों पर इस्लाम अपनाने का दबाव बना रही है। अजय ने इसे लेकर नजदीकी थाने में पत्नी मुस्कान और ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में अजय ने बताया है कि दिसंबर 2022 में उसने मुस्कान के साथ प्रेम विवाह किया था। अजय अकराबाद थाना इलाके के फरीदपुर का रहने वाला है और मुस्कान पास के गुल्लूपुर सिहोर की रहने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार फरीदपुर में मुस्लिम आबादी ज्यादा है। गाँव में अजय का परिवार अकेला हिंदू परिवार है।

अजय का आरोप है कि आस-पास की महिलाओं ने उनकी पत्नी को भड़काया है। शादी के कुछ दिनों बाद जब मुस्कान आस-पास की मुस्लिम महिलाओं के संपर्क में आई, उसके बाद से ही वह पति समेत घरवालों पर धर्मपरिवर्तन का दबाव बना रही है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार चैत्र नवरात्र के दौरान मुस्कान ने मीट खाने की जिद शुरू कर दी। घरवालों ने व्रत होने और दुर्गा पूजा की बात कही तो उसने दुर्गा प्रतिमा को क्षति पहुँचाया और हंगामा खड़ा कर दिया। अजय का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने मुस्कान के घर वालों से भी बात की। अजय के ससुरालवालों ने भी बेटी का पक्ष लिया और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया।

सोशल मीडिया पर झगड़े का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। दावा है कि अजय ने इसे रिकॉर्ड किया है। वीडियो में सुना जा सकता है कि स्थानीय भाषा में मुस्कान अपने ससुराल वालों को धमकी दे रही है। वीडियो बनाने वाला संभवतः मुस्कान का पति अजय बार-बार कह रहा है कि उसे मरना मंजूर है लेकिन वो अपना धर्म नहीं छोड़ेगा। इस पर उसकी पत्नी कहती है कि सबको मरना होगा।

अलीगढ़ पुलिस ने अजय की शिकायत पर पाँच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीओ बरला सर्जना सिंह ने जानकारी दी है कि पीड़ित पति की शिकायत पर पत्नी मुस्कान उसके पिता यूनिस, मुस्कान के बहनोई सुहेल और साले के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जाँच की जा रही है और सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया