पत्रकार ज़ुबैर की अचानक संदिग्ध मौत, फर्श पर पड़ी मिली लाश: लिखा था – AltNews की पूरी टीम को मेरा सलाम

अंडमान के पत्रकार ज़ुबैर अहमद की मौत (फाइल फोटो)

अंडमान एंड निकोबार के पत्रकार ज़ुबैर अहमद की मौत हो गई है। वो ‘The Sunday Islander’ नामक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल के संपादक थे। उन्हें शुक्रवार (8 जुलाई, 2022) को एक स्कूल में मृत पाया गया। उस स्कूल में वो बतौर मैनेजर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि उनकी लाश जमीन पर पड़ी हुई थी और गर्दन के चारों तरफ रस्सी बँधी हुई थी। वो गुरुवार को दोपहर 3:30 बजे अपने घर पहुँचे थे और अपने परिवार के साथ समय व्यतीत किया था।

इसके बाद वो बाहर निकले तो वापस नहीं आए। वो दक्षिण अंडमान के विम्बर्लीगंज के रहने वाले थे। ‘अंडमान क्रॉनिकल’ मीडिया संस्थान ने अपने बयान में कहा, “बड़े ही दुःख और शोक के साथ हमें इस हैरान कर देने वाली खबर की घोषणा करनी पड़ रही है। इस खबर ने हमें कँपा दिया है। जाने-माने पत्रकार और एक्टिविस्ट और हमारे अच्छे दोस्त जुबैर अहमद ने अंतिम साँस ली। ये सोच से भी परे है कि हमें इस त्रासद खबर के बारे में बताना पड़ा।”

‘अंडमान क्रॉनिकल’ के संपादक डेनिस गिल्स ने ये बयान जारी करते हुए बताया कि ज़ुबैर अहमद अपने पीछे अपनी पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं। उनके करीबी दोस्तों का कहना है कि वो डिप्रेशन में थे। वो ‘राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं स्नायु विज्ञानं संस्थान (NIMHANS)’ के डॉक्टरों द्वारा बताई गई दवा का सेवन कर रहे थे। वो एक साप्ताहिक पत्रिका लॉन्च करना चाहते थे, लेकिन ये योजना सफल नहीं हो पाई। ‘अंडमान एन्ड निकोबार मीडिया फेडरेशन (ANMF)’ ने उनकी मौत को अचानक, असामयिक और दुखद करार दिया है।

वो सोशल मीडिया पर भी सक्रिय थे। उनको जानने वालों का कहना है कि वो ‘इनवेस्टिगेटिव जर्नलिज्म’ में रुचि रखते थे। ‘Andaman Sheekha’ ने उन्हें इस द्वीप समूह का इनसाइक्लोपीडिया करार दिया। इसका कहना है कि वो सामाजिक मुद्दों पर खुल कर बोलते थे। हालाँकि, वो AltNews के समर्थक थे और इसके संस्थापक मोहम्मद जुबैर की गिरफ़्तारी के बाद इसका समर्थन किया था। उनका अंतिम मीडिया ट्वीट AltNews को डोनेशन वाला ही था।

इसमें उन्होंने पेमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा था, “AltNews की पूरी टीम, मोहम्मद जुबैर और प्रतीक सिन्हा को खुलासों के लिए मेरा सलाम। सच्चाई की जीत होगी।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया