अरुणाचल प्रदेश: 15 दिन में सेना का दूसरा हेलीकॉप्टर क्रैश, 2 पायलट समेत 5 की मौत, 4 शव बरामद

अरुणाचल प्रदेश में सेना का हेल‍िकॉप्‍टर दुर्घटनाग्रस्‍त, 4 जवान के शव बरामद (फोटो क्रेडिट- ईस्ट मोजो)

अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग जिले के मिगिंग में शुक्रवार(21 अक्टूबर 2022) सुबह सेना का एक हेलीकॉप्टर रुद्र दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्‍टर में 5 जवान सवार थे। न्‍यूज 18 की र‍िपोर्ट के मुताबिक, इनमें से चार के शव बरामद कर ल‍िए गए हैं। एक की तलाश जारी है। इनमें से 2 पायलट हैं।

जानकारी के मुताबिक सेना के जवानों को ले जाने वाला एडवांस्‍ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) सिंगिंग गाँव के पास सुबह 10 बजकर 43 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स‍िंग‍िंग गाँव तुतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर है। हेलीकॉप्‍टर अपने नियमित उड़ान पर था।

पूर्वोत्‍तर के स्‍थानीय न्‍यूज पोर्टल के अनुसार, एएलएच रूद्र पर मेजर विकास भांबू और मेजर मुस्तफा के रूप दो पायलट सवार था। इसके साथ ही तीन तकनीशियन भी इसमें सवार थे। हेलीकॉप्‍टर ने लिकाबली शहर से उड़ान भरी थी और चीनी सीमा से लगभग 35 किमी दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना वाली जगह सडक मार्ग से कनेक्‍टेड नहीं है। इस वजह से बचाव व राहत कार्य में भी परेशानी आई।

अपर सियांग के एसपी जुम्मर बसर ने सुबह कहा, ”दुर्घटना स्थल एक पहाड़ी क्षेत्र है, और खोज और बचाव दल को घटनास्थल तक पहुँचने में समय लगेगा।”

केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक ट्वीट में कहा कि अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग जिले में भारतीय सेना के उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में बहुत परेशान करने वाली खबर मिली! मेरी गहरी प्रार्थना।

इस महीने राज्य में सेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना की यह दूसरी घटना है। 5 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके के पास चीता हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से भारतीय सेना के एक पायलट वीरगति को प्राप्‍त हो गए थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया