आर्यन खान ड्रग्स केस: बिहार से भी कनेक्शन, मोतिहारी जेल में बंद उस्मान और अन्य को रिमांड पर लेगी NCB

आर्यन ड्रग्स केस के बिहार के मोतिहारी जेल से जुड़े तार

आर्यन खान मामले में ड्रग्स रैकेट की जाँच कर रही NCB को अहम सुराग मिले हैं। इस रैकेट का कनेक्शन बिहार के मोतिहारी जेल से में बंद कुछ आरोपितों से जुड़ा पाया गया है। NCB की टीम मुंबई पुलिस के साथ मोतिहारी में डेरा डाले हुए है। जल्द ही NCB इन सभी को पूछताछ के लिए मुंबई ले जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस केस के विवेचक चकिया थाने के सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार हैं। उन्होंने रविवार (17 अक्टूबर 2021) को इस बात की जानकारी दी। जानकारी के अनुसार मोतिहारी जेल में ड्रग तस्कर शिवशक्ति मंडल, मोहम्मद उस्मान, सत्यवीर यादव, विजय वंशी प्रसाद से NCB पूछताछ करेगी।

इन सभी को 7 दिनों के लिए मुंबई ले जाने के लिए NCB कानूनी औपचारिकताएँ पूरी कर रही है। ड्रग्स तस्कर शिवशक्ति मंडल पूर्वी मलाड का, मोहम्मद उस्मान शेख अंबेडकर सागर का, सत्यवीर यादव पूर्वी मलाड के क़ुरार गाँव का और विजय वंशी प्रसाद आनंदेश नगर अज़ाबाड़ा का रहने वाला है। मोतिहारी में NCB के साथ मुंबई की कांदीवली वेस्ट थाने की पुलिस भी है।

रिपोर्ट के अनुसार मुंबई क्रूज पार्टी में आर्यन खान के साथ गिरफ्तार किए गए 8 लोगों में एक मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद विजय वंशी प्रसाद का रिश्तेदार भी है। पूछताछ में मिली अहम जानकारी के बाद NCB ने मोतिहारी जेल में सम्पर्क किया। इसी के साथ NCB मुंबई ने बिहार के मुजफ्फरपुर टाउन और मोतिहारी के चकिया थाने से जेल काट रहे उन ड्रग्स तस्करों का ब्यौरा माँगा था जिनके कनेक्शन नेपाल और महाराष्ट्र से जुड़े थे।

आर्यन खान के साथ हुई गिरफ्तारियों के बाद बड़े खुलासे हो रहे हैं। मुंबई के ड्रग्स सप्लायरों का जाल उत्तर बिहार और नेपाल तक फैला पाया गया। इसी के साथ मुजफ्फरपुर की जेल में बंद तीन नेपाली और 3 स्थानीय तस्कर भी जाँच के दायरे में हैं।

जानकारी के मुताबिक ड्रग्स की इस सप्लाई के लिए सड़क मार्ग का इस्तेमाल किया जाता रहा है। इस सिंडिकेट का सरगना टार्जन नाम से चर्चित दीपक यादव है जो मुंबई के मलाड वेस्ट में रहंता है। इसी के रैकेट में उस्मान, विजय, प्रकाश, सात्विक, संजय, गौरव, बांसो और रुपेश आदि जुड़े हुए हैं। पिछले साल 19 सितंबर 2020 को मोतिहारी की चकिया पुलिस ने चकिया से उस्मान व विजय वंशी को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया