‘UP एसटीएफ ने गलत नहीं किया, हम नहीं लेंगे लाश’: असद के साथ ढेर हुए गुलाम की अम्मी का Video, कहा- मुँह भी नहीं देखना चाहती

गुलाम की बॉडी लेने से उसकी अम्मी और भाई भाई का इनकार (फोटो साभार: टीवी 9)

उत्तर प्रदेश के झाँसी में गुरुवार (13 अप्रैल 2023) को माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर हुआ था। तीन डॉक्टरों के पैनल ने दोनों की शव का पोस्टमॉर्टम किया है। गुलाम की अम्मी खुशनुदा और उसके भाई राहिल ने बॉडी लेने से मना कर दिया है।

प्रयागराज में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए शूटर गुलाम की अम्मी खुशनुदा ने कहा कि यूपी एसटीएफ ने गलत नहीं किया। उन्होंने कहा कि गलत काम का नतीजा गलत ही होता है। उसने जो किया उसका नतीजा पूरा परिवार भुगत रहा है। खुशनुदा ने कहा, “मैं उसकी लाश नहीं लूँगी। उसकी पत्नी चाहे तो लाश ले सकती है। उसका हक है, मैं उसको मना नहीं कर सकती। मैं अपनी जिम्मेदारी लेती हूँ कि हम लाश नहीं लेंगे।” गुलाम की माँ ने कहा कि वह उसका मुँह तक नहीं देखना चाहती हैं।

गुलाम के भाई राहिल ने भी एनकाउंटर को जायज ठहराया है। राहिल ने कहा कि गुलाम ने बहुत जघन्य कार्य किया था। इसका हम समर्थन नहीं करते। गुलाम के बड़े भाई ने कहा कि मेरी माँ और हमारे परिवार ने फैसला किया है कि हम गुलाम के जनाजे में भी शिरकत नहीं करेंगे।

बता दें इसके पहले गुलाम के मकान और दुकान पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर कार्रवाई की थी। उस दौरान भी गुलाम के भाई ने मीडिया से कहा था कि उसने बहुत गलत किया है। यूपी पुलिस यदि उसका एनकाउंटर करती है तो हम न तो उसका चेहरा देखेंगे न ही उसकी लाश लेंगे

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया