असलम मियाँ ने ‘सोनू साहू’ बन कर मेले में हिन्दू युवती को फँसाया, शादी का झाँसा देकर कई बार रेप: झारखंड पुलिस ने बताया ‘प्रेम प्रसंग’

लव जिहाद का मामला (प्रतीकात्मक तस्वीर/साभार: द लीफलेट)

झारखंड के गुमला से ‘लव जिहाद’ का मामला सामने आया है। यहाँ सोनू साहू बनकर असलम मियाँ नाम के मुस्लिम व्यक्ति ने हिंदू युवती को फँसाया और उसका कई बार रेप किया। लेकिन जब भी पीड़िता ने उससे शादी करने को कहा तो उसे धमकाकर चुप करा दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस कर जाँच शुरू कर दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला सिसई थाना क्षेत्र के भरनों प्रखण्ड में स्थित भड़गाँव का है, जहाँ के रहने वाले असलम मियाँ पर युवती को धोखा देने का आरोप लगा है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि दिसंबर 2020 में युवती के गाँव में जतरा (मेला) लगा हुआ था। उसी दौरान उन दोनों की मुलाकात हुई थी। इसी दौरान दोनों अपना मोबाइल नंबर एक्सचेंज किया था। इसके बाद वो लगातार युवती से बातचीत करता रहा। उसने पहले युवती से शादी का वादा किया था।

इसके बाद आरोपित युवती को जून 2021 में भड़गाँव स्थित अपने घर ले गया और वहाँ उसने युवती के साथ तीन दिन तक पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसी दौरान उसे पता चला कि वो जिस युवक सोनू साहू समझ रही थी, वो असल में असलम मियाँ है। हालाँकि, ये जानने के बाद भी पीड़िता ने उससे शादी करने की ठानी, लेकिन वो इससे भी मुकर गया। इस बीच 14 जनवरी 2021 को भी आरोपित ने एक बार फिर से पीड़िता के साथ संबंध बनाए।

इसके बाद फिर से युवती ने उसपर शादी करने का दबाव बनाया, लेकिन उस दौरान भी आरोपित ने पीड़िता को धमकाया और शादी से इनकार कर दिया। इससे निराश युवती ने सिसई थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में सिसई थाने के प्रभारी रवि होनहागा का कहना है कि ये प्रेम प्रसंग का मामला है। काफी दिनों तक युवती उसके साथ संबंध में थी। युवक द्वारा शादी करने से टालमटोल करने पर युवती ने आवेदन दिया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया