5 बीवी, 21 बच्चे (12 बेटा+9 बेटी)… 1200 लोगों का है परिवार, 350 वोटर: लोकसभा चुनाव में मतदान करने को तैयार है असम का जंबो कुनबा

थापा परिवार (चित्र साभार: Hindu Tamil)

देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की मतदान की तारीख नजदीक आ गई है। 19 अप्रैल, 2024 को देश के 102 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। इसी दिन असम के सोनितपुर लोकसभा क्षेत्र में एक ही परिवार के 350 वयस्क सदस्य वोट डालेंगे।

असम के सोनितपुर जिले में फुलोगुड़ी नेपाली पाम में रहने वाला स्वर्गीय रोन बहादुर थापा का परिवार यह कारनामा करेगा। इस परिवार के 350 वयस्क सदस्य मतदाता सूची में शामिल हैं। यह सभी 19 अप्रैल, 2024 को वोटिंग करेंगे। जहाँ वोटिंग करने वालों की सँख्या 350 है, इस परिवार के कुल सदस्यों की संख्या और भी बड़ी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परिवार की संख्या में यदि बच्चों को भी जोड़ा जाए तो यह संख्या 1200 पहुँच जाती है। रोन बहादुर थापा के परिवार में 12 भाई और 9 बहनें हैं जो यहीं रहते हैं। रोन बहादुर थापा के परिजनों ने बताया कि सिर्फ यही परिवार नहीं बल्कि इलाके के 300 अन्य परिवार भी रोन बहादुर थापा को ही अपना पूर्वज मानते हैं।

यहाँ इस परिवार की नीँव रखने वाले रोन बहादुर थापा के पुत्र टिल बहादुर थापा ने मीडिया को बताया, “मेरे पिता यहाँ 1964 में आए थे। वह अपने पिता के साथ 1964 में यहाँ आकर बस गए थे। उनके पाँच बीवियाँ थी। इनसे उनके 12 लड़के और 9 लडकियां हुईं। उनके अपने बेटों से 56 पोती-पोते थे। बेटियों से कितने नाती हुए मुझे नहीं मालूम। इस चुनाव में थापा परिवार के लगभग 350 लोग वोटिंग करेंगे। अगर इसमें बच्चों को मिला ले तो यह संख्या 1200 के पार हो जाती है।”

टिल बहादुर थापा ने परिवार की बड़ी संख्या के होने के बाद भी विशेष लाभ नहीं मिलने को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि असम में रोजगार की समस्या है और उनके घर के बच्चे पढ़ लिख कर भी कोई अच्छा रोजगार नहीं पा रहे। रोन बहादुर के एक और लड़के सरकी बहादुर थापा ने बताया कि उनके भी तीन बीवियाँ हैं।

असम के सोनितपुर में 19 अप्रैल को मतदान होगा। सोनितपुर में लगभग 16 लाख मतदाता है। सोनितपुर से भाजपा ने रंजीत दत्ता तो वहीं कॉन्ग्रेस ने प्रेमलाल गंजू को उम्मीदवार बनाया है। 2019 में यहाँ से भाजपा के पल्लब लोचन दास चुनाव जीते थे। 2019 तक इस लोकसभा क्षेत्र का नाम तेजपुर था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया