7 गोलियाँ, 6 निकल गईं आर-पार… उमेश पाल के हत्यारों में शामिल था अतीक अहमद का बेटा, मुस्लिम छात्रावास में छिपे शूटरों को पुलिस ने दबोचा

अतीक अहमद और उमेश पाल (साभार: भास्कर/बिफोर प्रिंट)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditynath) ने विधानसभा में कहा था कि वे राज्य के माफियाओं को मिट्टी में मिलाकर दम लेंगे। प्रयागराज में बसपा के विधायक राजू पाल की हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में इसका असर दिखने लगा है। इस हमले में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 10 टीमों का गठन किया है।

ये टीमें हमलावरों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। उमेश पाल की हत्या में शामिल अपराधियों में चार की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हो गई है। इनमें से एक गैंगस्टर अतीक अहमद का बेटा असद भी है। इसके अलावा, अतीक का करीबी बमबाज गुड्‌डू मुस्लिम, अरमान और मोहम्मद गुलाम की भी पहचान हुई है। ये चारों प्रयागराज के रहने वाले हैं। हमले में कुल 7 लोग शामिल

ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और एडीजी STF अमृत अभिजात ने प्रयागराज में डेरा डाले हुए हैं और घटना की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बाकी अपराधियों की पहचान की जा रही है। देर रात STF और SOG टीम ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम बोर्डिंग छात्रावास में छापा मारकर अतीक अहमद के करीबी शूटर मोहम्मद गुलाम के 3 गुर्गों को हिरासत में लिया है। तीनों हमले के बाद मुस्लिम बोर्डिंग छात्रावास में छिपे थे।

STF के ADG अमृत अभिजात के नेतृत्व में रात भर छापेमारी जारी रही। अब तक अतीक के बेटों समेत 20 से ज्यादा संदिग्धों को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया है। अतीक का बेटा असद अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। वही, इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड माना जा रहा है।

अपराधियों ने उमेश पाल पर कई राउंड फायरिंग पर 2 बम फेंके थे। शनिवार (25 फरवरी 2023) को हुए पोस्टमॉर्टम में पता चला कि उमेश को कुल 7 गोलियाँ लगी थीं। ये गोलियाँ काफी नजदीक से फायर की गई थीं। इसके कारण 6 गोलियाँ उनके शरीर को बेधते हुए पार हो गईं, जबकि एक गोली शरीर में ही फंसी रह गई। डॉक्टरों ने उसके शरीर पर कुल 13 चोट के निशान बताए हैं।

ये सभी गोलियाँ ऑटोमेटेड पिस्टल से मारी गई हैं। वहीं, अतीक अहमद के चकिया स्थित घर के पास खाली प्लॉट में एक काले रंग की क्रेटा कार मिली है। इस कार का नंबर बदला हुआ था। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर उसके इंजन नंबर और चेचिस नंबर के आधार पर कार मालिक का पता लगाने में जुटी हुई है। कहा जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम में अतीक अहमद से पूछताछ की जाएगी।

बता दें कि राजू पाल की पत्नी जया पाल की शिकायत पर धूमनगंज थाने में अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, उसके दो बेटों, उसके साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम एवं 9 अन्य साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148, 149, 302, 307, 506, 120-बी, 34, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम,1908 की धारा 3 और आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम, 1932 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया