‘भीड़ वाले दरवाजे पर करना चाहते थे तगड़ा ब्लास्ट’ : बंगाल में स्कूल की छत पर बम फेंकने वाले सादिक, रेहान समेत 4 गिरफ्तार, पूछताछ में किए खुलासे

बंगलुरु में महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ब्लैकमेल करने वाला पेंटर शोएब गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बंगाल के नॉर्थ परगना-24 के टीटागढ़ में स्कूल बिल्डिंग की छत पर बम फेंकने वाले 4 लड़कों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी उम्र 18-19 साल की है। पुलिस ने इन्हें शनिवार (17 सितंबर 2022) देर रात गिरफ्तार किया। ये चारों टीटागढ़ के रहने वाले हैं। इनकी पहचान मोहम्मद अरियान, शेख बबलू, सादिक और रेहान के तौर पर हुई है। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार करके बैरकपुर कोर्ट में पेश किया।

पूछताछ में इन लोगों ने बताया है कि शुरुआत में ये बड़ा तगड़ा क्रूड बम स्कूल के दरवाजे पर फेंकना चाहते थे क्योंकि वहाँ ज्यादा भीड़ हथी। लेकिन बाद में इन्होंने अपना प्लॉन बदला और बराबर की छत पर चढ़कर स्कूल की छतों पर बम फेंक दिए। पुलिस को छानबीन में ये भी पता चला कि इनमें से तीन लड़कों ने उसी स्कूल में पढ़ाई की थी। इसलिए पुलिस को लग रहा है कि किसी निजी दुश्मनी के कारण ऐसा कदम उठाया गया।

पुलिस बम फेंकने वालों से और पूछताछ कर रही है ताकि पता चल सके कि कहीं घटना के पीछे कोई और कारण तो नहीं था। पुलिस को उनमें से एक आरोपित के घर से 10 क्रूड बम बरामद हुए हैं।

स्कूल के ऊपर फेंके गए बम

गौरतलब है कि बंगाल के टीटागढ़ में 17 सितंबर को 11 बजे साउथ स्टेशन पर स्थित फ्री इंडिया हाईस्कूल की छत पर बम फटा था। इस स्कूल में 1300 छात्र-छात्राएँ हैं। यहाँ कल जिस समय स्कूल में विस्फोट हुआ, उस समय स्कूल में सेकेंड पीरियड चल रहा था। विस्फोट में स्कूल की छत का एक हिस्सा उड़ गया। इसके बाद स्कूल में भगदड़ मच गई।

जैसे ही विस्फोट हुआ स्कूल के शिक्षक छत की ओर भागे। उन्होंने देखा कि हर तरफ बम के टुकड़े फैले हुए हैं। इस घटना के बाद छात्र और अभिभावक दहशत में आ गए। हालाँकि, घनी आबादी में स्थित होने के बावजूद गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई।

स्कूल के शिक्षक खालिद तैयब ने बताया था, “धमाका बहुत जोरदार था। उस वक्त हम स्टाफ रूम में बैठे थे। पहले तो हमें लगा कि बाहर कोई बम मारा है। इसके बाद बाहर निकल कर देखा तो स्कूल से धुँआ निकल रहा है। उसके बाद हम छत पर आए तो देखा कि चारों ओर बम के छींटे बिखरे हुए थे। अगर टिफिन के दौरान विस्फोट होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया