एक हाथ में कट्टा, दूसरे में केक: अफजल सर ने इस तरह मनाया ‘टीचर्स डे’, बिहार पुलिस बंदूक को ‘एयर गन’ बताने में जुटी

अफजल सर की वायरल फोटो

बिहार के सारण जिले में टीचर्स डे के मौके पर केक के साथ कट्टा लेकर फोटो खिंचाने वाला एक टीचर हिरासत में लिया गया है। टीचर की पहचान अफजल के तौर पर हुई है। वो एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाता है।

टीचर्स डे के मौके पर अफजल ने बच्चों के सामने ही कट्टा दिखाते हुए फोटो खिंचवाईं थी और हर एंगल से अपनी वीडियो बनवाई थी। यही वीडियोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

वीडियो में उसके साथ छात्र-छात्राएँ, छोटी बच्ची सभी मौजूद दिखते हैं। वहीं सामने रखे केक पर ‘अफजल सर’ लिखा है। छात्र उससे केक काटने को कहते हैं जिसके बाद वो कट्टे के साथ केक को काटता है।

पुलिस पर लगे अफजल को बचाने के आरोप

बता दें कि ये पूरा मामला मांझी थाना के शनिचरा बाजार से सामने आया है। अफजल की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसके विरुद्ध केस तो दर्ज किया है। लेकिन पुलिस पर ये भी आरोप लग रहे हैं कि वो इस केस को रफा-दफा करना चाहते हैं।

मांझी के थानाध्यक्ष का जहाँ कहना है कि वो वायरल वीडियो के आधार पर उक्त शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं। अभी यही पता चला है कि शिक्षक के द्वारा एयर गन दिखाया गया। मामले की जाँच की जा रही है।

वहीं सोशल मीडिया पर उत्कर्ष सिंह इस मामले पर ध्यान दिलवाते हैं कि जो बंदूक एयरगन कहकर पेश की जा रही है और जो वीडियो अफजल लहरा रहा है वो दोनों अलग हैं।

अपने ट्वीट में उत्कर्ष ने कहा, “छपरा का टीचर अफजल शिक्षक दिवस पर कट्टा से केक काट रहा था, वीडियो और फोटो वायरल हो गई। अब पुलिस कह रही है कि टीचर के पास से एयरगन बरामद हुई है तो कोई कार्रवाई नहीं बनती। मैंने थानेदार से पूछा कि दोनों हथियार तो अलग है, आपने मिलान किया? साहब ने फोन ही काट दिया।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया