अब्बा ने अपनी ही बेटी से किया रेप, चाकू दिखा कर दे रहा था मुँह बंद रखने की धमकी: बीवी ने अपने ही शौहर के खिलाफ दर्ज करवाया केस, UP पुलिस ने दबोचा

अपनी ही नाबालिग बेटी से रेप करने वाले अब्बा को बिजनौर पुलिस ने दबोचा (चित्र साभार- बिजनौर पुलिस)

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक नाबालिग लड़की का उसके अब्बा द्वारा ही रेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की अम्मी ने बुधवार (24 अप्रैल, 2024) को अपने ही शौहर के खिलाफ पुलिस में इन आरोपों के साथ शिकायत दर्ज करवाई है। 14 वर्षीया पीड़िता कक्षा 9 की छात्रा है जिसके साथ उसका अब्बा पिछले कई वर्षों से अश्लील हरकतें और दुष्कर्म करता आ रहा था। आरोपित अपनी ही बेटी को चाकू दिखा कर मुँह बंद रखने की धमकी भी दिया करता था। पुलिस ने FIR दर्ज कर के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

यह मामला बिजनौर के थाना क्षेत्र शेरकोट का है। यहाँ रहने वाली एक पीड़िता ने अपने शौहर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि वो 6 बच्चों की अम्मी है। इनमें से सबसे बड़ी बेटी 14 साल की है जो अभी 9वीं क्लास में पढ़ती है। आरोप है कि पीड़िता का शौहर अपनी ही बेटी से लम्बे समय से अश्लील हरकतें और छेड़खानी कर रहा था। जब पीड़िता इसका विरोध करती थी तो उसको चाकू दिखा कर मुँह बंद रखने की धमकी दी जाती थी। लगभग डेढ़ महीने पहले आरोपित ने अपनी ही बेटी का रेप किया था।

ये तमाम हरकतें आरोपित अपने ही घर में कर रहा था। पीड़िता ने शिकायत में आगे बताया है कि उनकी बेटी अपने अब्बा की इन हरकतों से काफी डरी-सहमी रहने लगी। एक दिन पीड़िता ने अपनी अम्मी को सारी बात बता दी। पहले कुछ दिनों तक तो पीड़िता की अम्मी चुप रहीं लेकिन आखिरकार अपने शौहर की हरकतें बदस्तूर जारी रहने पर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में पीड़िता की माँ ने अपने शौहर पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है।

ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है। पुलिस ने इस मामले का संज्ञान ले कर पीड़िता के अब्बा पर FIR दर्ज कर ली। आरोपित पर IPC की धारा 354, 376 (2)(च) और 506 के अलावा पॉक्सो एक्ट की धारा 5n के तहत कार्रवाई की गई है। शुक्रवार (26 अप्रैल, 2024) को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जाँच और अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण और काउंसिलिंग करवाया गया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया