‘सपा प्रत्याशी ने फाड़ कर फेंक दी धार्मिक किताबें, CM योगी की तस्वीर को पैरों से कुचला’: पूजा करते व्यक्ति से मारपीट, FIR दर्ज

प्रतापगढ़ के कुंडा में गुलशन यादव समाजवादी पार्टी प्रत्याशी पर पूजा करते व्यक्ति को पीटने का आरोप

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव पर FIR दर्ज कर ली गई है। गुलशन यादव पर विजय प्रताप सिंह नाम के व्यक्ति को मारने – पीटने का आरोप है। गुलशन के साथ उनके 35 साथियों को भी आरोपित किया गया है। इन सभी पर विजय प्रताप सिंह को तब पीटने का आरोप है जब वो पूजा कर रहे थे। इसी के साथ आरोपितों द्वारा धार्मिक पुस्तकों और चिह्नों को अपमानित करने का आरोप लगा है। घटना 27 फरवरी (रविवार) की है।

रो – रो कर दैनिक भास्कर को दिए बयान में विजय प्रताप ने कहा, “मैं अपने बरामदे में बैठा था। तभी गाड़ी से 25-30 आदमियों के साथ गुलशन यादव आए। हम सुबह वोट दे कर रामायण पढ़ रहे थे। हम योगी भक्त हैं। हम उनकी पूजा करते हैं। हम भाजपा समर्थक हैं। हमको जनसत्ता या साइकिल से कोई मतलब नहीं। जब से योगी जी मुख्यमंत्री हुए तब से मैं दीपक जलाता हूँ। मुझे माँ की गाली देते हुए वो बोले कि तू मुझे वोट नहीं दिला रहा। तू योगी को वोट दिला रहा। हमें वोट दिलाओ। वो हमारी फोटो और पीतल का दीपक भी उठा ले गए। रोका तो तमाचा मारा। योगी की फोटो जूते से कुचला। फिर उनके साथ वाले कार्यकर्ता उस फोटो को अपने साथ ले गए। हमारे साथ मारपीट की गई। फिर वो पुष्पेंद्र सिंह के घर में घुस गए।”

गुलशन यादव पर दर्ज FIR

इस शिकायत पर थाना कुंडा पर गुलशन यादव और उनके 30 – 35 साथियों पर धारा 452, 380, 427, 506 IPC के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

राजा भैया पर भी दर्ज हुई FIR

वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुंडा से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर भी FIR दर्ज हुई है। उन पर समाजवादी पार्टी के पोलिंग एजेंट राकेश पासी को पीटने का आरोप है। इस FIR में राजा भैया के साथ भाष सिंह और गोपाल केसरवानी के साथ कुल 17 लोग आरोपित हैं। इन सभी पर SC / ST और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है। एक दिन पहले प्रतापगढ़ के एडिशनल SP ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही थी।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के पाँचवें चरण में समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से प्रतापगढ़ में चुनाव में अव्यवस्था को ले कर कई ट्वीट किए थे। साथ ही सपा कैंडिडेट गुलशन यादव की पत्नी और भाई ने अपने एजेंटों और समर्थकों के साथ मारपीट का आरोप लगाया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया