मोहम्मद शमी पर दहेज़ और यौन-उत्पीड़न के मामले में चार्जशीट दाखिल

प्यार-तकरार: शमी और हसीन जहाँ

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं क्योंकि कोलकाता पुलिस ने अलीपुर कोर्ट में उनके खिलाफ चार्जशीट पेश की। शमी की पत्नी हसीन जहाँ द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर, शमी पर IPC 498A (दहेज उत्पीड़न) और 354A (यौन उत्पीड़न) के तहत आरोप लगाए गए हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1106151670600196101?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि शमी का अपनी पत्नी के साथ विवाद, सोशल मीडिया पर उनके कथित अफेयर की तस्वीरें सामने आने के बाद से ही गहरा गया था। मोहम्मद शमी के दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद उनका हसीन जहाँ से विवाद हुआ और जल्द ही यह विवाद सार्वजनिक हो गया था। हसीन जहाँ ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कई फोटो और वॉट्सअप के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए शमी पर लड़कियों के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया था।  

साथ ही पिछले साल हसीन जहाँ ने शमी पर घरेलू हिंसा और यौन शोषण का भी आरोप लगाया था। हालाँकि, शुरुआत में शमी ने इन आरोपों का खंडन किया, यह दावा करते हुए कि यह उनके क्रिकेटिंग करियर को बर्बाद करने की साजिश है।

हसीन जहाँ ने शमी पर मैच फिक्सिंग में लिप्त होने का भी आरोप लगाया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने उनका नाम केंद्रीय अनुबंध सूची से वापस ले लिया था। हालाँकि, मैच फिक्सिंग के आरोपों पर आंतरिक जाँच असत्य पाए जाने के बाद, शमी को बीसीसीआई द्वारा ग्रेड ए अनुबंध सूची में बहाल कर दिया गया था।

विश्व कप के ठीक एक महीने पहले, शमी के खिलाफ चार्ज-शीट का दाखिल होना, उस क्रिकेटर के लिए बहुत बड़ा झटका हो सकता है, जिसने भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए आस लगा रखी हो। फ़िलहाल, मामले की अगली सुनवाई 22 जून को तय की गई है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया