CM योगी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले प्रशांत कनौजिया के खिलाफ़ चार्जशीट तैयार

प्रशांत कनौजिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद चर्चा में आए प्रशांत कनौजिया पर हजरतगंज पुलिस जल्द एक्शन लेने वाली है। जानकारी के अनुसार आरोपित कनौजिया के ख़िलाफ़ पुलिस ने चार्जशीट पूरी कर ली है। जिसे जल्द ही पहले शासन के पास भेजा जाएगा और फिर वहाँ से अनुमति लेकर इस हलफनामे को कोर्ट में दाखिल किया जाएगा।

गौरतलब है कि इससे पहले फेसबुक और ट्विटर पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के आरोप में लखनऊ पुलिस ने 8 जून 2019 को स्वतंत्र पत्रकार प्रशांत जगदीश कनौजिया को उसके आवास से गिरफ्तार किया था। 

प्रशांत कनौजिया द्वारा शेयर किया गया पोस्ट

उसके ख़िलाफ़ सब इंस्पेक्टर अशोक गुप्ता ने लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपित ने मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया। इस मामले में कनौजिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 500, 505 और आईटी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें: पत्रकार ने पोस्ट किया ‘CM योगी की प्रेमिका’ वाला फर्जी वीडियो, गिरफ्तार

पूरा मामला

दरअसल, 6 जून को कनौजिया ने फेसबुक और ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें हेमा नाम की एक युवती मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर खड़ी होकर खुद की योगी आदित्यनाथ की प्रेमिका बता रही थी। साथ ही वो ये भी दावा कर रही थी कि सीएम योगी उसके साथ एक साल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर रहे हैं। प्रशांत ने इस वीडियो को ‘इश्क छुपता नहीं छुपाने से योगी जी’ कैप्शन के साथ शेयर किया था। जिसके बाद यूपी पुलिस ने उसपर एक्शन लेते हुए उसे गिरफ्तार किया था और फिर जमानत के लिए उसकी पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर आरोपित कनौजिया को 11 जून को जमानत मिली थी। 

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया