अयोध्या में ईसाई धर्मांतरण का बड़ा गिरोह पकड़ाया: प्रार्थना सभा के नाम पर हिंदुओं का धर्म परिवर्तन, हिरासत में 40

अयोध्या में ईसाई धर्मांतरण गिरोह का पर्दाफाश (फोटो साभार: पत्रिका)

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में ईसाई धर्मांतरण के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। यूपी पुलिस ने इस मामले में 40 लोगों को गिरफ्तार किया है। अयोध्या श्रीराम की जन्मभूमि है और बाबरी मंदिर विध्वंस और उसके बाद चल अदालती कार्यवाही के कारण एक संवेदनशील शहर भी है। आतंकियों के निशाने पर भी अयोध्या है। ऐसे में ईसाई धर्मांतरण गिरोह द्वारा यहाँ पाँव फैलाना बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है।

जिन 40 लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनमें अधिकतर महिलाएँ हैं। जहाँ ये मामला सामने आया, वो जगह अयोध्या से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बीकापुर थाना के अंतर्गत ये मामला सामने आया। चाँदपुर गाँव के स्थानीय लोगों ने बताया कि SDM और पुलिस विभाग की छापेमारी में बड़ी संख्या में लोग मिले, जो येशु मसीह की प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म-परिवर्तन के खेल का हिस्सा थे।

पुलिस-प्रशासन को इस सम्बन्ध में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद छापेमारी की गई। ‘पत्रिका’ की खबर के अनुसार, वहाँ प्रार्थना सभा में शामिल रवींद्र भारती ने बताया, “मैं हिन्दू धर्म को मानने वाला व्यक्ति हूँ। मुझे पता चला कि यहाँ येशु मसीह की प्रार्थना की जा रही है। मेरे घर में मेरी पत्नी सहित सभी लोग बीमार हैं। उनकी सलामती के लिए ही मैं इस प्रार्थना सभा में शामिल होने आया था, ताकि वो ठीक हो जाएँ।”

https://twitter.com/Deepak_Anchor/status/1443837750071889923?ref_src=twsrc%5Etfw

SDM अनुराग प्रसाद ने इस कार्रवाई के सम्बन्ध में जानकारी दी कि स्थानीय लोगों ने ही सूचना दी थी कि गाँव में कुछ धर्म-परिवर्तन कराने वाले लोग मौजूद हैं। इसके बाद पुलिस ने वहाँ पहुँच कर छानबीन शुरू की। उन्होंने कहा कि जाँच में मिले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई होगी। हाइवे के किनारे एक घर में ये सब चल रहा था। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है। वहाँ कई हिन्दू समाज के लोग जमा थे। आरोपितों को कोतवाली ले जाया गया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया