बिहार में वृद्ध पुजारी पर बदमाशों ने बरसाई गोलियाँ, लकवा से भी ग्रसित थे: खुद ही कराया था हनुमान मंदिर का निर्माण

अपराधियों की गोली से घायल पुजारी (फोटो साभार: दैनिक भास्कर)

बिहार के बक्सर जिले में कुछ बदमाशों ने शनिवार (19 मार्च) की सुबह एक मंदिर के पुजारी को गोली मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुँचकर इलाज के लिए पुजारी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

मामला बक्सर के धनसोई थाना क्षेत्र के खरना-बन्नी रोड पर स्थित कुड़वा गाँव की है। यहाँ स्थित एक मंदिर में पुजारी का काम करने वाले 70 वर्षीय काशीनाथ पांडेय को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। अपराधियों द्वारा मारा गया छर्रा उनके जाँघ, कमर और कोहनी में लगी है।

बताया जा रहा है कि काशीनाथ ने अपने गाँव में एक हनुमान मंदिर का निर्माण करवाया था। वे इसी मंदिर में रहते थे और पूजा-पाठ करते थे। काशीनाथ को लकवा मारने के कारण वह शारीरिक रूप से विकलांग हैं। जब वह मंदिर के बगल वाले कमरे में सो रहे थे, तभी अपरााधियों ने घटना को अंजाम दिया।

इस घटना के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालाँकि, घटनास्थल पर पुलिस को एक पर्स मिला है। इस पर्स के सहारे पुलिस अपराधियों तक पहुँचने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जाँच की जा रही है और मामले के जल्द सुलझा लिया जाएगा।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया