‘मुस्लिम बन जा नहीं तो मार डालेंगे’: दलित महिला से घर में घुस कर गाली-गलौच, जातिसूचक टिप्पणी कर दी जान से मारने की धमकी

दलित महिला को नकदी, जमीन का लालच दे बनाया इस्लाम कबूलने का दबाव (प्रतीकात्मक चित्र, साभार: TfiPost)

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में दलित महिला के धर्मांतरण के आरोप में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने धर्मांतरित हो चुके अपने भाई, उसकी बीवी, बेटी और दामाद पर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने और घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला अंबेडकर नगर के मालीपुर थाना क्षेत्र के तारा कला गाँव का है। यहाँ रहने वाली दलित महिला इंद्रावती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका भाई श्यामलाल करीब 40 साल पहले अपनी पत्नी को छोड़कर मुंबई चला गया था, जहाँ एक मौलाना ने उसका धर्मांतरण करा दिया और उसका नाम मोहम्मद हुसैन रख दिया।

इसके बाद श्याम लाल से मोहम्मद हुसैन नामक शख्स ने मुंबई की एक मुस्लिम महिला मुमताज शेख से निकाह कर लिया। दोनों को बेटी हुई तो उसका नाम हिना रब्बानी शेख रखा गया। हिना रब्बानी जब निकाह के लायक हुई तो मोहम्मद हुसैन ने वाराणसी में रहने वाले विक्की उर्फ विकास त्रिपाठी का धर्मांतरण कराकर पहले अब्दुल रहमान शेख बनाया फिर अपनी बेटी हिना शेख से निकाह करा दिया।

इंद्रावती का आरोप है कि उनकी माँ प्रतापी देवी की मौत के बाद श्यामलाल से मोहम्मद शेख बना शख्स अपने परिवार के साथ गाँव लौट आया। मोहम्मद शेख के साथ उसकी बीवी मुमताज शेख, बेटी हिना रब्बानी शेख और विकास त्रिपाठी से अब्दुल रहमान बना उसका दामाद भी आया था। ये सभी मिलकर इंद्रावती को नकदी और उसके नाम पूरी जमीन करने की बात करते हुए इस्लाम कबूलने का दबाव बनाने लगे।

पुलिस को दी शिकायत में इंद्रावती ने कहा है कि भाई और उसके परिवार वालों के दबाव के आगे वह नहीं झुकी और उसने धर्मांतरण करने से इनकार कर दिया। इसके बाद मोहम्मद हुसैन ने बीवी, बेटी और दामाद के साथ मिलकर घर में घुसकर गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। साथ ही जाति सूचक टिप्पणी करते हुए अपमानित किया।

इस मामले में महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मोहम्मद हुसैन उर्फ श्यामलाल, उसकी बीवी मुमताज, बेटी हिना रब्बानी शेख, और दामाद अब्दुल रहमान उर्फ विकास त्रिपाठी के विरुद्ध धर्मांतरण, एससी-एसटी, घर में घुसकर मारपीट करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चारों को गिरफ्तार किया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया