‘तू बहुत हिंदुत्व की बात करता है… तेरा सर कलम करना होगा’: गाजियाबाद के महंत को पश्चिम बंगाल से भेजा ‘मौत का फरमान’, कहा- मोदी-योगी भी न बचा पाएँगे

गाजियाबाद में महंत को 'सिर तन से जुदा' की धमकी (चित्र साभार- Z न्यूज़)

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में महंत मार्तण्ड पशुपति को ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी दी गई है। यह धमकी एक पत्र के माध्यम से दी गई है, जो पश्चिम बंगाल से भेजा गया है। पत्र में इस्लाम को सबसे ऊँचा बताते हुए कत्ल की वजह हिंदुत्व की बात करने को लिखा गया है। महंत ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है। बताया जा रहा है कि महंत को 2 माह में मिली यह पाँचवी धमकी है। धमकी भरा खत मंगलवार (20 दिसंबर 2022) को मिला।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्तण्ड पशुपति, पशुपति अखाड़ा नेपाल के महंत हैं। फिलहाल वो साहिबाबाद थानाक्षेत्र के श्याम पार्क इलाके में रह रहे हैं। मंगलवार को सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल से उन्हें एक धमकी भरी चिट्ठी मिली। यह चिट्ठी स्पीड पोस्ट से भेजी गई थी जिस पर भेजने वाले के तौर पर किसी मंज़ूर अहमद का नाम लिखा था। इस चिट्ठी में टाइटल के तौर पर ‘मौत का फरमान’ लिखा हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार चिट्ठी में कहा गया है, “तू बहुत हिंदुत्व की बात करता है। इस्लाम सबसे ऊँचा है और सबसे ऊँचा रहेगा इंशाल्लाह। तुझे मिटाना होगा, तेरा सर कलम करना होगा।”

जब महंत ने इस चिट्ठी को खोला तब उसमें उनको जान से मार डालने की धमकी दी गई थी। पत्र में इस्लाम को सबसे ऊँचा बताते हुए हिंदुत्व की बात करने की वजह से महंत के सिर को कलम करने की बात कही गई है। चिट्ठी में कहा गया है कि महंत को अल्लाह का बंदा जमींदोज करेगा, क्योंकि उनका घर खोज निकाला गया है। साथ ही इसमें मोदी और योगी का भी जिक्र करते हुए लिखा गया, “अल्लाह के फ़रिश्ते तुझ पर नजर रखे हुए हैं। तू जल्द मिटने वाला है। कोई सरकार तुझे बचा नहीं सकेगी। मोदी-योगी कोई नहीं।”

महंत मार्तण्ड ने इस धमकी की सूचना साहिबाबाद पुलिस को दी है। उन्होंने धमकी देने वाले की गिरफ्तारी की माँग की। इस से पहले भी महंत मार्तण्ड को 17 अगस्त 2022 को चिट्ठी से ही धमकी दे कर सिर कलम का एलान किया गया था। इस धमकी पर 20 अगस्त को FIR भी दर्ज हुई थी। खुद पर खतरा बताते हुए महंत ने पुलिस पर न तो धमकी देने वालों को पकड़ने और न ही खुद को सुरक्षा देने का आरोप लगाया है। ACP पूनम मिश्रा के मुताबिक धमकी देने वाले के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस की एक टीम पश्चिम बंगाल भेजी जा रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया