केजरीवाल का बहाना नंबर #6: न अदालत पहुँचे, न ED को दिया अभी तक समय – विधानसभा में विश्वासमत का खेला खेल

अरविंद केजरीवाल (साभार: ANI)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर शराब घोटाले में पूछताछ के कन्नी काटते नजर आए। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बार-बार समन देने के बाद भी पूछताछ के लिए हाजिर नहीं होने पर सीएम केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को 17 फरवरी 2024 को कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा था।

अरविंद केजरीवाल 17 फरवरी 2024 को कोर्ट में भी नहीं पेश हुए। हालाँकि, सुनवाई के दौरान वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट से जुड़े रहे, लेकिन व्यक्तिगत रूप से वे कोर्ट की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए। उनके वकील ने वकील ने कोर्ट को बताया कि दिल्ली सरकार के बजट सत्र और विश्वास प्रस्ताव की वजह से वे पेश नहीं हो पा रहे हैं।

केजरीवाल ने कोर्ट से कहा कि, “मैं कोर्ट आना चाहता था, लेकिन बजट और विश्वास प्रस्ताव की वजह से मैं नहीं आ सका। अगली तारीख पर कोर्ट आ जाऊँगा।” इस दौरान ईडी ने इसका विरोध नहीं किया। अब इस मामले में 16 मार्च 2024 को सुनवाई होगी। वहीं, आज दिल्ली विधानसभा में विश्वासमत पर भी चर्चा होने वाली है।

अरविंद केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता ने बताया कि केजरीवाल कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हाजिर हुए थे। अगली तारीख 16 मार्च 2024 की मिली है। इस तारीख पर अगर सब कुछ ठीक रहा तो अरविंद केजरीवाल अदालत में पेश होंगे। बता दें कि अरविंद केजरीवाल के वकील ने व्यक्तिगत पेशी से छूट के लिए अदालत में आवेदन दिया है।

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा पूछताछ के लिए लगातार बुलाए जाने के बाद बी सीएम केजरीवाल सहयोग नहीं कर रहे थे। इसके बाद ED ने दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में इसकी शिकायत की थी। कोर्ट ने उन्हें 17 फरवरी को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था। हालाँकि, इस बार भी वे बचते नजर आए और बजट एवं विश्वासमत के नाम पर बच निकले।

ईडी ने शराब घोटाले में पूछताछ के लिए सीएम केजरीवाल को पाँच बार समन भेजा था। प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें पूछताछ के लिए 2 नवंबर 2023 और 21 दिसंबर 2023 के बाद इस साल 3 जनवरी, 18 जनवरी और 2 फरवरी 2024 को पूछताछ के लिए बुलाया था। हालाँकि, वे पूछताछ में शामिल नहीं हुए। इसके बाद भी एजेंसी ने उन्हें छठा समन भेजते हुए 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है।

दरअसल, ईडी ने नवम्बर 2023 में जब केजरीवाल को समन भेजा गया था तो उन्होंने कहा था कि वह मध्य प्रदेश चुनाव प्रचार के लिए जा रहे हैं। हालाँकि, उनकी पार्टी मध्य प्रदेश में 90% सीट पर अपनी जमानत नहीं बचा पाई थी। इसके बाद दिसम्बर में जब उन्हें जाँच एजेंसी ने बुलाया तो उन्होंने कहा कि वे विपश्यना के लिए पंजाब जा रहे हैं। इसलिए वे नहीं आ सकते।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी द्वारा भेजे गए समन को राजनीतिक साजिश बताते आए हैं। वह यह भी सवाल करते रहे हैं कि एक मुख्यमंत्री को ईडी किस हैसियत से पूछताछ के लिए बुला रही है। अरविंद केजरीवाल कहते रहे हैं कि उन्हें गिरफ्तार करने की साजिश की जा रही है, ताकि वे लोकसभा चुनावों में अपनी पार्टी AAP के लिए चुनाव प्रचार ना कर सकें।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया