दिल्ली मेट्रो में बैठकर हस्तमैथुन करने वाले शख्स पर केस दर्ज: Video वायरल होने के बाद DCW सख्त, पुलिस ने की कार्रवाई

मेट्रो में हस्तमैथुन करने वाले पर शिकायत दर्ज

दिल्ली मेट्रो में बैठकर हस्तमैथुन करने वाले युवक के विरुद्ध दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने नोटिस जारी किया था। उन्होंने कहा था, “एक वीडियो देखी है जिसमें एक आदमी बेशर्म होकर मेट्रो ट्रेन में मास्टरबेट कर रहा है। ये बहुत घिनौना है। मैं दिल्ली पुलिस और दिल्ली मेट्रो को नोटिस जारी करती हूँ कि इस आदमी के किलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।”

मालीवाल ने कहा कि ऐसे मामले दिल्ली मेट्रो से दिन पर दिन आ रहे हैं। ऐसे में सख्त कार्रवाई जरूरी है ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष के नोटिस के बाद पता चला कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कि स्वत: संज्ञान लिया है और ये केस आईपीसी की धारा 294 के तहत दर्ज किया गया है। मामले की जाँच जारी है।

बता दें कि गुरुवार को दिल्ली मेट्रो की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसमें एक शख्स को मेट्रो सीट पर बैठकर खुले हस्तमैथुन करते देखा गया था। वीडियो में ये भी पता चल रहा था कि घटना दिल्ली कैंट के आसपास की है। इस वीडियो को किसी सामने बैठे व्यक्ति ने बनाया है। वहीं साइड में बैठी महिला आदमी को देख घिन खा रही है।

इस वीडियो के बाद डीएमआरसी ने आश्वासन दिया था कि वह फ्लाइंग स्क्वाड की तैनाती को मेट्रो में बढ़ाएँगे। डीएमआरसी ने मेट्रो में यात्रा करने वालों से भी अपील की है कि मेट्रो में यात्रा करते वक्त अगर उन्हें कोई आपत्तिजनक बर्ताव नजर आता है तो तुरंत डीएमआरसी हेल्पलाइन को बताएँ और कॉरिडोर, स्टेशन, समय की जानकारी भी दें। ताकि जरूरी कार्रवाई की जा सके।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया