निलंबित किए गए आदर्श नगर के SHO, अवैध मजार के खिलाफ आवाज़ उठाने पर हिन्दू युवक को धक्का मारा, धमकी दी थी

हिन्दू युवक को धक्का देते SHO सीपी भारद्वाज (लाल घेरे में)

दिल्ली पुलिस ने आदर्श नगर के SHO (स्टेशन हाउस ऑफिसर) सीपी भारद्वाज को निलंबित कर दिया है। उन पर अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप है। साथ ही उनके खिलाफ विभाग को कई शिकायतें मिली थीं। हाल ही में वायरल हुए वीडियो में आदर्श नगर के SHO सीपी भारद्वाज को अवैध मजार के खिलाफ आवाज उठाने वाले हिंदू युवक को कानूनी कार्रवाई के लिए धमकाते हुए देखा गया था।

सड़क पर बनी इस मजार के कारण हमेशा ही ट्रैफिक जाम की समस्या रही। गड़ारिया ने बताया था कि उन्होंने खुद इस मजार को मात्र 10-12 साल पहले ही देखा। विजय ने यह भी कहा था कि फ्लाईओवर पर जमीन कब्जाने के बाद उस पर मजार का निर्माण कर दिया गया। एसएचओ सीपी भारद्वाज ने विजय को रोका था और कहा कि अगर उसे कोई समस्या है तो वह कानूनी रास्ता अपनाए। भारद्वाज ने कहा था कि ऐसी समस्याओं के निपटारे के लिए दिल्ली सरकार ने धार्मिक कमेटी का निर्माण किया है और उसे (विजय) को वहाँ आवेदन देना चाहिए।

https://twitter.com/ANI/status/1425341443342626825?ref_src=twsrc%5Etfw

विजय, एसएचओ की बात से असंतुष्ट दिखाई दिए और उनसे चाँदनी चौक में मंदिर पर की गई कार्रवाई के बारे में पूछा तब एसएचओ भारद्वाज भड़क गए और उन्होंने कानूनी एक्शन की धमकी देते हुए विजय को पकड़ा और एक अन्य पुलिसकर्मी को उन्हें थाने ले चलने के लिए कहा। साथ ही रिपोर्टर के साथ गए कैमरामैन को भी धक्का दे दिया था। इसके बाद एसएचओ को आईपीसी की कुछ धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तार करने की बात कहते हुए सुना गया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया