शबाना डाल रही थी धर्मांतरण का दबाव, परेशान पिता ने 2 साल की बेटी का ब्लेड से गला काटा: खुद पर भी किए वार, पुलिस को लिखकर बताई सारी बात

लिव-इन पार्टनर शबाना से तंग आकर पिता कुलदीप ने दो साल की बच्ची की हत्या की (फोटो साभार: ETV)

उत्तराखंड (Uttarakhand) में धर्मांतरण के दबाव के कारण दो साल की बेटी की ब्लेड से गला रेतकर हत्या करने वाले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित घटना को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था। यह घटना हरिद्वार में सिडकुल थाना क्षेत्र की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लिव-इन पार्टनर शबाना के धर्मांतरण (Religious Conversion) के दबाव से तंग आकर पिता कुलदीप ने अपनी दो साल की बेटी की ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद की जान देने के लिए अपने गले पर ब्लेड मारी, लेकिन वह बच गया। बुधवार (24 अगस्त 2022) को जख्मी हालत में गिरफ्तार किए गए आरोपित ने पूछताछ में यह खुलासा किया। पुलिस ने कुलदीप को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया है।

बताया जा रहा है कि सिडकुल में गन्ने के एक खेत में मंगलवार (23 अगस्त 2022) दोपहर को दो साल की मासूम बच्ची का लहूलुहान शव मिला था। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची के पिता का नाम कुलदीप है। वह बागपत का निवासी है। घटनास्थल से पुलिस को मोबाइल, ब्लेड, जूते और टी शर्ट मिली थी। जाँच में सामने आया है कि कुलदीप सिडकुल में गाड़ी चलाता है और वहीं फैक्टरी में काम करने वाली शबाना के साथ 4 सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था।

पुलिस ने यह बताया कि बच्ची कुलदीप और शबाना की संतान थी। शबाना कुलदीप पर निकाह का दबाव बना रही थी। निकाह नहीं करने पर वह कुलदीप से अपनी बेटी माँग रही थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी विवाद हुआ, जिसके बाद शबाना बेटी को लेकर अपने घर बिजनौर चली गई। शबाना ने पुलिस पूछताछ में आशंका जताई कि कुलदीप ने ही उसकी बेटी की हत्या की है। इसके बाद पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई।

पुलिस को 23 अगस्त 2022 की देर रात डालूवाला गाँव में एक व्यक्ति के लहूलुहान हालत में घूमने की सूचना मिली। मौके पर पहुँची पुलिस ने कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने अपना जुर्म कबूलते हुए पुलिस को बताया कि वह शबाना के साथ चार साल से लिव-इन में रह रहा था। उनकी दो साल की बेटी थी, जिसे वह बहुत प्यार करता था।

आरोपित का कहना है कि शबाना बेटी के धर्मांतरण का दबाव बना रही थी, जिसके लिए लिए वह राजी नहीं था। उसे डर था कि शबाना साजिश रचकर बेटी का धर्मांतरण करा देगी। इसलिए उसने 22 अगस्त को बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी। फिर उसने खुद को भी मारने की कोशिश की, लेकिन वह बच गया। हरिद्वार के एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद आरोपित पर कार्रवाई की जाएगी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया