26 लोग जिंदा जलकर मर गए, झूठ बोलता रहा शेख इस्माइल: बुलढाणा बस हादसे में ड्राइवर पर केस, RTO को मौके पर नहीं मिले टायर ब्लास्ट के सबूत

बुलढाणा बस एक्सीडेंट (तस्वीर साभार: दैनिक जागरण)

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में हुई बस दुर्घटना के बाद खबर आ रही है कि पुलिस ने बस चालक दानिश शेख इस्माइल पर केस दर्ज कर लिया है। दानिश पर पुलिस को दुर्घटना के बारे में बरगलाने का और ‘टायर फटने का झूठ’ बोलने का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने शेख को गिरफ्तार करके अपनी हिरासत में ले लिया है। उसके ऊपर आईपीसी की धारा 304 और मोटर व्हिकल एक्ट की धारा 134, 184 और 279 लगाई गई है।

दुर्घटना में बचे लोगों में से एक शख्स ने बताया कि बस की दाहिनी साइड एक स्टील के खंभे से लड़ी थी जब ड्राइवर ने अपना कंट्रोल खोया। वहीं अधिकारियों ने जानकारी दी कि बस के पोल और डिवाइडर से टकराने के बाद वो पलट के गिर गई। उस समय जो लोग बस में आगे की तरफ थे वो बस के एक्जिट दरवाजे से फौरन निकल गए। लेकिन उसके कुछ ही देर में जब बस में आग लगी तो कुछ लोग खिड़की तोड़कर भी बाहर आए। इससे 8 लोगों की जान बची। मगर न निकल पाने की वजह से 25-26 लोगों की बस में जलकर मौत हो गई।

अमरावती रीजनल ट्रांस्पोर्ट ऑफिस ने इस मामले में अपनी जाँच के बाद बताया कि ड्राइवर द्वारा जो टायर फटने का दावा किया गया वो बिलकुल झूठा था। घटनास्थल से कोई रबड़ के टुकड़े नहीं मिले हैं। लोगों द्वारा दी गई जानकारी से ये एक मानवीय भूल के कारण घटित दुर्घटना जान पड़ती है। पुलिस को संदेह है कि चालक को नींद आ गई थी इसलिए उसने वाहन पर अपना कंट्रोल खो दिया था।

सीएम शिंदे ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए। मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि सरकार एक्सीडेंट के मामले में कड़े कदम उठा रही है ताकि फिर दोबारा ऐसी कोई दुर्घटना न हो।

बता दें कि शनिवार (1 जुलाई 2023) को विदर्भा ट्रैवल्स की बस 33 लोगों को लेकर नागपुर से पुणे के लिए 4 बजे रवाना हुई थी। ये बस यवतमाल जिले में करंजा बस स्टॉप पर रुकी थी। इसके बाद ही एक्सीडेंट हुआ। ड्राइवर और क्लीनर समेत 8 लोग किसी तरह बस से निकलने में कामयाब हुए वहीं 25 की बस में आग लगने के बाद जान चली गई। पुलिस ने जल चुके शवों को डीएनए टेस्टिंग के लिए भेज दिया गया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया