माँ नहीं बन रही थी पत्नी तो शौहर ने किया दूसरा निकाह, महिला ने पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग: शौहर, दूसरी बीवी और सास की भी मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार के दरभंगा जिले से दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ शौहर के दूसरा निकाह करने से नाराज पहली बीवी ने पेट्रोल छिड़ककर परिवार के ही 4 लोगों समेत खुद को जिंदा जला डाला। इसमें सास, शौहर और उसकी दोनों बीवियों की मौत हो गई। इनमें से दूसरी बीवी गर्भवती थी। यह घटना शनिवार (14 मई, 2022) की सुबह करीब 5 बजे की है।

रिपोर्ट के मुताबिक, दरभंगा जिले का सुपौल बाजार इलाका है। इसी के अंतर्गत आने वाले शेखपुरा मोहल्ले में खुर्शीद आलम नाम का शख्स रहता था। उसने दो निकाह कर रखे थे। उसकी पहली बीवी 35 साल की परवीन और दूसरी बीवी 32 साल की रोशनी खातून है। खुर्शीद जो कि पेशे से प्लम्बर का काम करता है, उसने करीब 10 साल पहले परवीन बीबी से निकाह किया था। लेकिन परवीन बीबी को कोई संतान नहीं हो रही थी, जिसके बाद उसने दो साल पहले ही अपने पड़ोस के गाँव की रहने वाली रोशनी खातून से निकाह कर लिया।

पहली बीवी लगातार कर रही थी विरोध

घर में सौतन लाए जाने की खबर से ही परवीन नाराज थी। वो लगातार इसका विरोध कर रही थी और उसने खुर्शीद आलम को चेताया था कि अगर उसने ऐसा किया तो इसके अंजाम बुरे होंगे। दो निकाह खुर्शीद आलम के लिए मुसीबत बना हुआ था। इसके कारण घर में आए दिन परवीन और खुर्शीद के बीच झगड़े होते रहते थे। इसी तरह की लड़ाई शनिवार को भी हुई थी।

काफी दिनों से चल रहा ये मियाँ-बीबी का झगड़ा अपने चरम पर पहुँच चुका था। शनिवार को जब लड़ाई हुई तो गुस्से में पहली बीवी परवीन ने पूरे घर में पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। इस घटना में परवीन के साथ ही उसकी सास रुफैदा खातून (65), शौहर खुर्शीद आलम (40) और उसकी दूसरी बीवी रोशनी खातून (32) भी जलकर मर गए। रोशनी खातून तो गर्भवती भी थी।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस उन सभी को अस्पताल ले गई, लेकिन किसी को बचाया नहीं जा सका।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया