‘मौका मिला तो सलमान खान को ज़रूर मारूँगा’: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कबूला सिद्धू मूसेवाला की हत्या में था उसका हाथ, खालिस्तानियों पर भी बोला

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सलमान खान को दी जान से मारने की धमकी (फोटो साभार: IndiaToday, Zee5)

भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कहा है कि सलमान खान उसकी हेड लिस्ट में है। उसे मौका मिलेगा तो वह सलमान को जरूर मारेगा। इसके अलावा, गोल्डी बरार ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की बात भी कबूली है। साथ ही उसने कहा है कि वह खालिस्तानी विचारधारा का समर्थन नहीं करता।  गोल्डी बराड़ ने यह बातें ‘इंडिया टुडे ग्रुप’ को दिए एक इंटरव्यू में कहीं। गोल्डी ने कहा है कि सलमान खान भी उसके टारगेट पर है। उसे मौका मिलेगा तो वह सलमान को जरूर को मारेगा। लॉरेंस विश्नोई ने कहा था कि वह माफ नहीं करेगा। वह तभी दया दिखाएगा, जब वह दयालु होगा।

गोल्डी बराड़ ने आगे कहा है, “हमने पहले भी कहा है यह सब सिर्फ सलमान खान के लिए नहीं है। जब तक हम जिंदा हैं हम अपने सभी दुश्मनों को खत्म करने की कोशिश में लगे रहेंगे। सलमान खान हमारे निशाने पर है। इसमें कोई शक नहीं है। हम कोशिश करते रहेंगे। जब हम सफल हो जाएँगे तो आपको पता चल ही जाएगा।”

सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर गोल्डी बराड़ ने कहा है कि उसने ही मूसेवाला की हत्या करवाई थी। उसे यह स्वीकार करने में कोई दिक्कत नहीं है। वह कोई चोर नहीं है जो चोरी करके इसे छुपाएगा। उसने यह भी कहा है कि मूसेवाला ने उसके कई पर्सनल नुकसान और कई बड़ी गलतियाँ की थीं जो माफी के लायक नहीं थी। इसलिए उसको सबक सिखा दिया।

इसके अलावा, बराड़ ने खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा से पहचान होने की बात भी स्वीकार की है। लेकिन उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI व दाऊद इब्राहिम समेत अन्य आतंकियों से संबंध होने की बात से इनकार किया है। साथ ही कहा है कि जिन लोगों ने पूरे देश में बम धमाके करवा रखे हैं वह उनका दोस्त नहीं हो सकता। अगर इन लोगों के साथ कभी उसका नाम आएगा तो सिर्फ इनको मारने के कारण आएगा। इसके अलावा, उसने दिल्ली के तिहाड़ जेल में हुई गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या को लेकर कहा है कि उसके आदमियों ने ही टिल्लू को मारा है।

बता दें कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सलमान खान को पहले भी इस तरह की धमकी देते रहे हैं। काले हिरण शिकार केस में सलमान खान का नाम आने के बाद से ही लॉरेंस सलमान को कई बार खुले तौर पर जान से मारने की धमकी दे चुका है। पुलिस ने साल 2008 में इस धमकी के सिलसिले में गैंगस्टर के एक साथी को गिरफ्तार भी किया था। दरअसल बिश्नोई समाज काले हिरण को अपने आध्यात्मिक गुरु भगवान जम्भेश्वर का पुनर्जन्म मानता है। इसी वजह से बिश्नोई समुदाय काले हिरण की रक्षा करता है।

क्या था काला हिरण केस

गौरतलब है कि अक्टूबर 1998 में राजस्थान के जोधपुर और आसपास फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग चल रही थी। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में सलमान थे। बाकी कलाकारों में सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम आदि थीं। तब आरोपों के मुताबिक इन सभी ने घोड़ा फार्म हाउस, भवाद और कांकाणी गांव में काले हिरण को शिकार के नाम पर मार डाला था। तब व्यापक विरोध के बाद मुख्य आरोपित को 5 साल की सजा हुई थी। सलमान अभी जमानत पर हैं।

आकाश शर्मा 'नयन': हिन्दू, हिन्दू भाई-भाई