ब्लैकमेल कर 5 साल से हिंदू लड़की का रेप कर रहा था अपराधी निजाम शेख, पुलिस ने पकड़ने के बाद रस्सी में बाँधकर घुमाया, महिलाओं न थाली पीटकर स्वागत किया

असीम निजाम शेख और पुलिस कार्रवाई पर थाली पीटकर स्वागत करती मुस्लिम महिलाएँ (साभार: हिंदुस्तान)

गुजरात की नवसारी पुलिस ने एक हिंदू युवती को ब्लैकमेल कर पाँच साल से अधिक समय से उसका बलात्कार करने आरोप में 37 साल के बाल-बच्चेदार असीम निजाम शेख को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार (5 जुलाई 2023) को बताया कि शेख को लव जिहाद के एक मामले में मुंबई के वसई से को गिरफ्तार किया गया।

निजाम शेख आपराधिक पृष्ठभूमि का व्यक्ति है। पुलिस ने मंगलवार (3 जुलाई 2023) को गिरफ्तार करने के बाद उसे रस्सी से बाँधकर इलाके में घुमाया। इस दौरान आरोपित ने घुटनों पर बैठकर माफी माँगी। इस दौरान महिलाओं ने थाली बजाकर पुलिस कार्रवाई का स्वागत किया।

पुलिस ने बताया कि शेख ने पाँच साल पहले पीड़िता की उम्र जब 16 साल थी, तब उसने पहली बार बलात्कार किया था। इस दौरान शेख ने लड़की का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था। इसके बाद इस वीडियो का इस्तेमाल वह पीड़िता को ब्लैकमेल कर रेप करने के लिए करता था।

इतना ही नहीं, शादीशुदा और कई बच्चों का बाप निजाम शेख ने बचने के लिए पीड़िता की शादी अपने दोस्त रौनक पटेल से जबरन करा दी। कागज में पीड़िता का पति रौनक पटेल था, लेकिन उससे शारीरिक संबंध निजाम शेख बनाया करता था। पीड़िता जब आपत्ति करती तो वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर चुप करा देता।

उधर, रौनक पटेल आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है। वह हत्या के एक मामले में जेल में बंद था। हाल ही में वह परोल पर बाहर आया है। इस मामले में पुलिस ने रौनक पटेल को भी आरोपित किया है। हालाँकि, रौनक पटेल अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है।

नवसारी के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि रिकॉर्ड किए गए वीडियो के आधार पर शेख और पटेल पीड़िता एवं उसके घरवालों को पाँच सालों तक ब्लैकमेल करते रहे। इतना ही नहीं, पीड़िता का अश्लील वीडियो उसके मंगेतर को भेजकर उसकी मंगनी भी तुड़वा दी।

नवसारी पुलिस का कहना है कि शेख अवैध रूप से शराब बेचने का काम करता है और उस पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, उसके अब्बू निजाम और तीन अन्य भाइयों पर भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। इलाके में उसका और उसके परिवार का खौफ है।

शेख और उसके परिवार का खौफ कम करने के लिए पुलिस ने उसे रस्सी में बाँधकर इलाके में घुमाया। इस दौरान उसने दंडवत होकर माफी माँगी। पुलिस की कार्रवाई का मुस्लिम महिलाओं ने भी थाली बजाकर स्वागत किया।

पीड़िता की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण कानून (POCSO) और भारतीय दंड संहिता की बलात्कार एवं आपराधिक धमकी देने से जुड़ी धाराओं 376 (2) (एन) और 506 (2) तथा सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत मामला दर्ज किया था। पीड़िता ने 23 जून को खेरगाम पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

एसपी ने कहा, “प्राथमिकी दर्ज होने के बाद शेख और पटेल छुप गए थे। हमें पता चला कि शेख जयपुर से मुंबई गया है और वसई के एक होटल में रह रहा है। हमने मंगलवार को उसे वसई से पकड़ लिया और उसे यहाँ लेकर आए। यहाँ पॉक्सो की एक अदालत ने शेख को 9 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया