हिंदू नेताओं को धमकी वाला मोहम्मद अली उर्फ शहनाज बिहार से गिरफ्तार: नेपाल में नाम बदलकर रहता था, सोशल पर हिंदू विरोधी पोस्ट करता था

मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार मोहम्मद अली (साभार: जागरण)

भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और हिंदू सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा सहित कई नेताओं को जान से मारने की धमकी देने वाले मोहम्मद अली को गुजरात पुलिस ने बिहार के मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया है। उसके पाकिस्तान से लिंक मिले हैं। वह पाकिस्तान के एक व्यक्ति के साथ व्हाट्सऐप ग्रुप में जुड़ा था। उसी ग्रुप में गुजरात का मौलाना सोहेल खान भी था। 

हिंदू नेताओं को धमकी देने के मामले में सूरत की स्पेशल ब्रांच की टीम ने 24 साल के मोहम्मद अली उर्फ शहनाज को रात 2 बजे उसके ननिहाल से गिरफ्तार किया है। मोहम्मद अली मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र में सकरा चक अब्दुल्ला गाँव में छिपा हुआ था। गुजरात पुलिस फिलहाल उसे कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड लेने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।

कहा जा रहा है कि मोहम्मद अली पाकिस्तानी संगठनों के लगातार संपर्क में था। वह पाकिस्तान के एक युवक डोगर से वॉट्सऐप से जुड़ा था। इनका ग्रुप भी था। गुजरात का मौलाना सोहेल खान भी उसी ग्रुप में जुड़ा हुआ था। मौलाना सुहैल की गिरफ्तारी के बाद गुजरात की स्पेशल ब्रांच की टीम मुजफ्फरपुर के सकरा पहुँची थी।

मोहम्मद अली के पास से पुलिस ने एक मोबाइल जब्त किया है। वह नेपाल के नंबर से वॉट्सऐप चलाता था और उससे आपत्तिजनक पोस्ट करके धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश करता था। इसके वॉट्सऐप ग्रुप में हिंदू देवी-देवताओं की कई एडिटेड तस्वीरें और वीडियो मिले हैं, जो आपत्तिजनक हैं। उसके खिलाफ सूरत में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अली ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए वीडियो कॉल करके लोगों को धमकियाँ देता था। वह जिस नेता को धमकी देनी होती थी, वह उसके नंबर को एक खास ग्रुप में जोड़कर ग्रुप वीडियो कॉल करता था। उसके बाद वीडियो कॉल करके धमकी देता था। धमकी में हत्या की धमकी भी शामिल है। उस पर कई हिंदू नेताओं को जान से मारने की धमकी और साजिश रचने का आरोप है।

बताया जाता है कि अली का जन्म नेपाल में ही हुआ है और वह पिछले 23 सालों से वहाँ रह रहा था। वहाँ अपना पहचान छिपाकर वह रह रहा था। वह बिहार आता जाता रहता है। हिंदूवादी नेता उपदेश राणा की हत्या की साजिश में मौलाना सोहेल अबुबक्र तिमोल की गिरफ्तारी के बाद यह मामला खुला। मोहम्मद अली को नेपाल में शहनाज के नाम से जाना जाता है।

 

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया