हल्द्वानी में जिस जगह पर था मस्जिद-मदरसा, अब वहाँ 24 घंटे रहेगी पुलिस: सीएम धामी ने किया पुलिस थाना बनाने का ऐलान

हल्द्वानी में अवैध मस्जिद की जगह पर बनेगा अब पुलिस थाना (फोटो साभार : अमर उजाला)

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया है कि हल्द्वानी के बनभूलपुर थाना इलाके की जिस अवैध मस्जिद-मदरसे को गिराने के बाद हिंसा फैली थी, वहाँ अब हमेशा के लिए पुलिस की तैनाती रहेगी। मुख्यमंत्री धामी ने ऐलान किया है कि मस्जिद-मदरसे की जो जगह समतल की गई है, उस जगह पर अब पुलिस थाना बनाया जाएगा। ऐसे में उस जगह पर फिर से अवैध कब्जा करने का कोई मौका नहीं मिलेगा।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “बनभूलपुरा, हल्द्वानी में जिस जगह से अवैध अतिक्रमण हटाया गया, वहाँ पर अब पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा। उपद्रवियों और दंगाइयों के लिए हमारी सरकार का यह स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा, ऐसे उपद्रियों के लिए उत्तराखण्ड में कोई स्थान नहीं है।”

बता दें कि हल्द्वानी में 8 फरवरी 2024 को एक अवैध मस्जिद हटाने की प्रक्रिया के दौरान इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ ने पुलिस पर हमला किया था। पहले इस भीड़ ने पुलिस पर छतों से पत्थर फेंके थे, उसके बाद यह लोग पेट्रोल बम आदि लेकर सड़कों पर उतर आए थे। दंगाई भीड़ के पास असलहे भी थे। इन्होंने पुलिसकर्मियों को मारने और जलाने की कोशिश की थी।

इसके अलावा थाने पर हमला करके उसे भी लूटा था। दंगाई भीड़ पर काबू पाने के बाद पुलिस ने इन पर कार्रवाई शुरू की तो अब तक इस मामले में 30 लोगों को गिरफ्तार किया है। पूरे प्रकरण में 3 एफआईआर दर्ज हुई हैं। सीसीटीवी आदि के माध्यम से बाकी आरोपितों को पकड़ने का प्रयास भी हो रहा है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया