‘मृतकों के लिए ₹1 करोड़, कॉन्ग्रेसी मम्मन खाँ की गिरफ्तारी, NIA जाँच…’: हिंदू संगठनों की माँगों का VHP ने किया समर्थन, पूरी होगी अधूरी यात्रा

पलवल में हिंदू महापंचायत (साभार: जी न्यूज)

हरियाणा के नूहं में 31 जुलाई 2023 को हिंदुओं की जलाभिषेक यात्रा पर हुए हमले को लेकर रविवार (13 अगस्त 2023) को पलवल के पोंडरी में हिंदू संगठनों ने महापंचायत किया। इसमें 28 अगस्त को अधूरी रह गई जलाभिषेक यात्रा को पूरा करने की बात कही गई। इसके साथ ही मामले की NIA जाँच और मृतकों के परिजनों को एक करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी की माँग रखी गई।

महापंचायत में पहुँचे गुरुग्राम जिले की सोहना विधानसभा सीट के भाजपा विधायक संजय सिंह ने जलाभिषेक यात्रा को दोबारा शुरू करने का मुद्दा उठाया। इसके बाद इसे 28 अगस्त 2023 को पूरा करने का निर्णय लिया गया। हालाँकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि प्रशासन के बातचीत के बात यह तारीख आगे-पीछे भी हो सकती है।

इस महापंचायत में सर्वसम्मति से 51 लोगों की कमेटी गठित गई। हिंदू संगठनों ने राज्य सरकार के सामने कई माँगें रखीं, जिनमें नूहं से रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को बाहर निकालने और कॉन्ग्रेस विधायक मामन खान की तुरंत गिरफ्तारी शामिल है। ये माँगें निम्नलिखित हैं।

1. नूहं दंगों में मारे गए लोगों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा और मृतक परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए।

2. हिंसा में घायल हुए लोगों को 50-50 लाख रुपए का मुआवजा दी जाए।

3. जिन लोगों की संपत्ति का नुकसान हुआ है, उन्हें 100 प्रतिशत मुआवजा दी जाए।

4. नूहं जिले को खत्म करने के साथ-साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बदलने की माँग रखी।

5. दंगाइयों पर नूहं में दर्ज किए गए सभी मुकदमों को गुरुग्राम या किसी दूसरे जिले में ट्रांसफर कर इनकी फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की जाए।

6. रैपिड एक्शन फोर्स (RAF), BSF या हरियाणा पुलिस की एक बटालियन का मुख्यालय नूहं में बनाई जाए।

7. नूहं और आसपास के गाँवों में रहने वाले परिवारों को आत्मरक्षा के लिए नियमों में छूट देकर राइफल का लाइसेंस जारी किए जाएँ।

8. पूरे मामले की जाँच NIA से कराई जाए।

9. रोहिंग्या और अवैध बांग्लादेशियों को नूहं से बाहर किया जाए।

10. फिरोजपुर झिरका से कॉन्ग्रेस विधायक मामन खान को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। 

11. नूहं में दंगा करने वालों की पहचान कर उनकी जमीन एवं अन्य संपत्ति कुर्क की जाए।

12. नूहं को गोहत्या मुक्त एरिया घोषित की जाए।

13. नूहं हिंसा में लोगों पर दर्ज झूठे मुकदमे वापस लिए जाएँ।

14. नूहं हिंसा के दिन छुट्टी पर गए जिला के अधिकारियों की भूमिका की जाँच की जाए।

15. नूहं जिला को खत्म किया जाए और सोहना को जिला बनाया जाए

विश्व हिंदू परिषद ने हिंदू संगठनों की इन माँगों का समर्थन किया है। इसके साथ ही कहा है कि वह अपूर्ण बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा को इस सावन माह की अंतिम सोमवार यानि 28 अगस्त को समाज का सहयोगी बनकर पूरा करेगा। VHP के प्रवक्ता विनोद बंसल ने मृतक हिंदुओं के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए देने की माँग का समर्थन किया।

उन्होंने कहा, “जलियाँवाला बाग की तरह हुई नूहं नरसंहार की घटना की NIA जाँच व दोषियों के विरुद्ध कठोरता कार्रवाई के साथ दोषी और षडयंत्रपूर्वक काम करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध भी जाँच कराई जाए। जिन हिंदुओं के दुकान, मकान व गाड़ियों को क्षति पहुँची है, उसकी शत प्रतिशत क्षतिपूर्ति हो।”

बंसल ने कहा कि पिछले कुछ दशक से नूहं जिला को जिहादी आतंकवाद तथा अपराधियों की शरणस्थली बनाने के षड्यंत्र चल रहा है। उन्होंने नूहं को पलवल और गुरुग्राम में मिलाने की माँग की।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया