प्रेमी इजरायल के साथ मिल चंचल ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, लाश घर में दफनाई: पुलिस ने ढाई महीने बाद पकड़ा, BF फरार

झारखंड में चंचल कुमारी (दाएँ) ने मुस्लिम प्रेमी के साथ मिल कर अपने भाई रोहित (बाएँ) को मार कर दफनाया (चित्र साभार- @IANSKhabar)

झारखंड के रामगढ़ जिले में एक बहन पर अपने भाई की हत्या करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि एक मुस्लिम युवक मोहम्मद इजरायल उर्फ़ सोनू से बहन चंचल कुमारी के संबंधों का विरोध करना ही मृतक रोहित के कत्ल की वजह बनी। आरोप है कि इस हत्या में मृतक के बहन का साथ उसके मुस्लिम प्रेमी ने भी दिया। मृतक रोहित 30 जून से लापता था जिसकी हत्या का खुलासा पुलिस ने शनिवार (10 सितम्बर 2022) को किया। मृतक की आरोपिता बहन चंचल कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसका प्रेमी इजरायल फरार हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना पतरातू थाना क्षेत्र की है। यहाँ के पंच मंदिर पंचायत में रहने वाली चंचल कुमारी का प्रेम प्रसंग पड़ोस के गाँव के मोहम्मद इजरायल से चल रहा था जिसे क्षेत्र में सोनू नाम से भी जाना जाता है। चंचल कुमारी के 21 वर्षीय भाई रोहित कुमार को ये रिश्ता पसंद नहीं था और वो लगातार अपनी बहन को टोका करता था। मृतक रोहित के पिता नरेश महतो बिजली विभाग में काम करते हैं। पहले वो पतरातू में पोस्टेड थे और वहीं के सरकारी आवास में रहा करते थे। बाद में उनका ट्रांसफर राँची हो गया था।

बताया जा रहा है कि राँची ट्रांसफर होने के बाद भी रोहित के पिता ने पतरातू का सरकारी क्वार्टर नंबर F-235, रोड नंबर 33 खाली नहीं किया था और चंचल कुमारी उसमें अकेले ही रहती थी। मृतक रोहित अपने पिता के साथ अधिकतर समय राँची में ही रहता था। फिर भी चंचल कुमारी अपने भाई को अपने व मोहम्मद इजरायल की राह का रोड़ा मानती थी। इसी वजह से उन दोनों ने रोहित को मारने का प्लान बना डाला।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक रोहित 24 जून को अपने ममेरे भाई के घर गया था। यह घर राँची के चुटिया थानाक्षेत्र में पड़ता है। इस बीच अपनी साजिश को अंजाम देने के लिए 30 जून 2022 को रोहित की बहन चंचल ने उसे फोन कर के अपने पास पतरातू बुलाया। चंचल ही रोहित को राँची से पतरातू ले गई और वहीं पर अपने पिता के सरकारी आवास में ही उसने अपने प्रेमी मोहम्मद इजरायल के साथ मिल कर रोहित को मार डाला।

बताया जा रहा है कि दोनों ने रोहित को मार कर उसकी लाश घर के ही एक कमरे में दफना दिया। उन दोनों ने लाश के लिए खोदी गई जमीन को प्लास्टर भी कर के ढक दिया। भाई को मार कर दफनाने के बाद गिरफ्तार होने तक चंचल उसी मकान में अकेले रहती रही। इधर रोहित के गायब होने के बाद उसके पिता ने 30 जून को चुटिया थाना पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने रोहित के फोन को सर्विलांस पर लगाया तो वह उसकी बहन चंचल के पास चलता मिला। पुलिस ने अंतिम कॉल और लोकेशन के आधार पर चंचल कुमारी से पूछताछ की तो कुछ ही देर में वो सब सच बताने लगी।

बताया जा रहा है कि चंचल ने पुलिस को वो जगह भी दिखाई जहाँ उसने अपने प्रेमी मोहम्मद इजरायल के साथ अपने भाई की हत्या की थी। पुलिस ने चंचल के कबूलनामे के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया। उधर भेद खुल जाने की जानकारी होते ही चंचल का प्रेमी मोहम्मद इजरायल फरार हो गया है जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने रोहित की लाश निकलवा ली है जो ढाई महीने में बुरी तरह से सड़ और गल चुकी है। पुलिस इस बात की जानकारी भी जुटाने में लगी है कि कहीं रोहित की हत्या में चंचल, मोहम्मद इजरायल के अलावा कोई और तो शामिल नहीं था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया