‘रोड जाकर कहीं और बनाओ’: हैदराबाद में मस्जिद के पास वक्फ बोर्ड ने सड़क का निर्माण बंद करवाया

तेलंगाना स्टेट वक्फ़ बोर्ड और क़ुतुब शाही मस्जिद

हैदराबाद से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहॉं एक मस्जिद की बाहरी दीवार को नुकसान पहुॅंचने की वजह से सड़क का निर्माण बंद करवा दिया गया।   

सियासत की रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद महानगर विकास प्राधिकरण शहर के हाइटेक सिटी इलाके में सड़क निर्माण कर रहा था। इस इलाके में क़ुतुब शाही नाम की मस्जिद मौजूद है। निर्माण कार्य के दौरान इस मस्जिद की दीवार का बाहरी हिस्सा टूट गया।  

घटना की जानकारी मिलते ही वक्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद सलीम घटनास्थल पर पहुंचे। उनके साथ बोर्ड के कुछ सदस्य और समुदाय के कुछ लोग भी थे। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद महानगर विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों पर निर्माण रोकने का दबाव बनाया।  

प्राधिकरण 100 फीट की सड़क का निर्माण कर रहा था। इसी दौरान मस्जिद की बाहरी दीवार टूट गई। इसके बाद हैदराबाद वक्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद सलीम ने कर्मचारियों को वह दीवार को वापस बनाने का आदेश दे डाला।

घटना से नाराज मुस्लिम इतने पर ही रुके नहीं और कहा इसके बाद कोई मस्जिद को हाथ नहीं लगाएगा। सड़क कहीं और बनवा लेने की बात भी कही। मोहम्मद सलीम का कहना था कि प्राधिकरण को उन्हें निर्माण कार्य के बारे में सूचित करना चाहिए था। उनके मुताबिक़ वक्फ़ बोर्ड की ज़मीन किसी और काम के लिए इस्तेमाल नहीं की जा सकती है। 

इसके पहले भी मस्जिद को लेकर तेलंगाना में समुदाय विशेष के लोग ऐसा ही रुख दिखा चुके हैं। हैदराबाद सचिवालय में पुनर्निर्माण कार्य चल रहा था। इस दौरान सचिवालय परिसर में स्थित मस्जिद और मंदिर को नुकसान पहुँचा था। इस घटना के बाद एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी समेत कई नेताओं ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी थी।  

इस मुद्दे पर ओवैसी समेत कई मौलवियों और नेताओं ने साझा तौर पर अपना बयान जारी किया था। जारी किए गए बयान में उन्होंने कहा था कि मस्जिद अल्लाह की संपत्ति है। इसे न तो नुकसान पहुँचाया जा सकता है और न ही इसकी जगह बदली जा सकती है। इसके बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने कहा था कि नए सचिवालय परिसर में नई मस्जिद बना कर दी जाएगी। 

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया