‘इस्लाम में 4 निकाह जायज, मेरी बेगम बनो’: शादीशुदा लड़की और उसकी बहन पर धर्मांतरण का दबाव बना रहा था रहीम खान

इंदौर में लव जिहाद (प्रतीकात्मक तस्वीर-एआई द्वारा निर्मित)

इंदौर में रहीम खान नाम के एक व्यक्ति ने अपनी हिंदू महिला दोस्त की शादीशुदा बेटी को ब्लैकमेल करते हुए उसका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की है। रहीम खान ने शादीशुदा औरत से कहा कि अपने पति को छोड़ो और मेरी बेगम बन जाओ। इस्लाम में 4 शादियाँ जायज हैं। तुम अपनी 12 साल छोटी बहन का भी धर्मपरिवर्तन करा लो। यही नहीं, उसने पीड़ित का फोन चुरा लिया और उसके फोन से उसकी माँ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर भद्दी बातें लिखी हैं।

ये मामला इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र के साईंनाथ कालोनी का है। पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी माँ का मित्र रहीम खान छोटी बहन के जन्मदिन पर उसके घर आया था। ये मामला 23 अक्टूबर का है। यहाँ उसने चार्जिंग पर लगा उसका फोन उठा लिया और उसकी माँ की तस्वीरें अपने फोन में ले ली। उसने उसकी माँ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर भद्दी बातें लिखी।

महिला ने बताया कि आरोपित रहीम खान बड़ला (खजराना) का रहने वाला है। अब वो महिला पर दबाव डाल रहा है कि वो अपने पति को छोड़ दे और उसकी बेगम बन जाए। उसका कहना है कि इस्लाम में 4 शादियाँ जायज हैं, ऐसे में वो अपनी छोटी बहन का भी धर्म परिवर्तन करा दे।

पीड़िता ने बताया कि रहीम खान उससे शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था। रहीम उस पर दबाव डाल रहा है कि वो अपने पति से तलाक ले ले और उसके साथ निकाह कर ले। पीड़िता का आरोप है कि आरोपित उसकी 12 वर्ष छोटी बहन को भी इस्लामअपनाने के लिए धमका रहा था।

कनाडिया पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपित रहीम खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ जबरन मतांतरण के मामले में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में एसीपी कुंदन मंडलोई ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया